नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक से चूंकी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के साथ भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वालीं पूर्व पहलवान साक्षी मलिक ने अब एक नई पारी की शुरुआत की है. पिछले साल पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के साथ प्रमुख चेहरा रहीं साक्षी ने पिछले साल दिसंबर में कुश्ती से संन्यास ले लिया था.
प्रिय देशवासियों,
— geeta phogat (@geeta_phogat) September 16, 2024
हमारे गाँव और समुदायों ने हमें पाला-पोसा, लेकिन पूरे राष्ट्र ने हमें चैंपियन बनाने में एकजुट होकर मदद की। तिरंगे के लिए लड़ने से बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता है, और आपके प्यार और प्रेरणा से यह संभव हो सका। हम आपके प्रति आभारी हैं और अपने सार्वजनिक एवं निजी… pic.twitter.com/xJDBjMbRSL
रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग का ऐलान
अब पूर्व महिला पहलवान साक्षी मलिक और गीता फोगाट ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग की शुरुआत की घोषणा की है. रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीता फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक संयुक्त बयान पोस्ट के जरिए एक नई कुश्ती लीग शुरू करने का ऐलान किया है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा , 'हमारे गांवों और समुदायों ने हमें बड़ा किया, पूरा देश हमें चैंपियन बनाने के लिए एक साथ आया. तिरंगे के लिए लड़ने से बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता है. आपके प्यार और प्रेरणा ने इसे संभव बनाया. हम अपने सार्वजनिक और निजी दोनों भागीदारों के योगदान के लिए उनके आभारी हैं, और हम विशेष रूप से सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता और समर्थन के प्रति आभार जताते हैं.
उन्होंने कहा, 'आपने हम पर जो भरोसा दिखाया उसके बदले यह जरूरी है कि हम अपनी खेल प्रतिभा, अनुभव, धैर्य और सफलता को खेल की सेवा में समर्पित कर दें. इसलिए हम दोनों मिलकर रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग शुरू करने का ऐलान करते हैं'.
अमन सहरावत ने किया सपोर्ट
बता दें कि, पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाने वाले युवा पहलवान अमन सहरावत भी इस नए प्रयास में शामिल हो गए हैं, और उन्होंने अपना पूरा समर्थन दिया है.
अमन ने इंस्टाग्राम पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, 'भारत की कुश्ती प्रतिभा में बहुत गुणवत्ता और गहराई है. उन्हें बस एक विश्व स्तरीय मंच की आवश्यकता है जहां वे अपनी शारीरिक क्षमता, कौशल और मानसिकता को और मजबूत कर सकें. रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग वही है जिसकी हमें जरूरत थी क्योंकि यह हमारी कुश्ती को पूरी तरह बदल देगी. इसलिए मैं इसका हिस्सा बन रहा हूं और मेरा पूरा समर्थन इसके साथ होगा'.