बेंगलुरु : महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन की भव्य समारोह के साथ शुरुआत हो चुकी है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स ने खूब रंग जमाया. शाहरुख खान, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आयर्न, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
बॉलीवुड स्टार्स ने बांधा समां
ओपनिंग सेरमनी में सबसे पहले कार्तिक आयर्न ने परफॉर्म किया. उन्होंने 'भूल-भुलैया', 'गिव मी ट्विस्ट' और 'दिल्ली चोरी साड्डा हो गया' जैसे गानों पर जबरदस्त डांस किया. इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी परफॉर्मेंस से पूरे स्टेडियम को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. जैकी श्रॉफ ने जैसे ही 'घूंघरू टूट गए' गाने पर डांस करना स्टार्ट किया, दर्शकों ने उन्हें खूब चियर्स किया.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने 'तेरा ध्यान किधर है, ये तेरा हीरो इधर है' गाने पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. शाहिद कपूर ने कबीर खान स्टाइल में एंट्री मारी और अपने डांस से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इन सभी अभिनेताओं की परफॉर्मेंस के बाद एंट्री हुई किंग खान की, जिनकी एक झलक पाने के लिए हजारों दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे.
किंग खान ने बिखेरा जलवा
बादशाह ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान ने जैसे ही स्टेज पर एंट्री मारी, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का जुनून देखते ही बना. किंग खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के डॉयलॉग, 'अगर पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो पठान तो आयेगा ही, नाचेगा और सबको नचायेगा भी'. बोलकर अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की और 'घूमे जो पठान' गाने पर शानदार डांस कर अपना जलवा बिखेरा.
किंग खान के परफॉर्म करने के बाद महिला प्रीमियर लीग की सभी 5 टीमों की कप्तान को स्टेज पर बुलाया गया. शाहरुख खान ने दिल्ली की कप्तान मैग लैनिंग, गुजरात की कप्तान बैथ मूनी, बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना, यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली और मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का अपने खास अंदाज में स्वागत किया.
इसके बाद बीसीसीआई पदाधिकारियों को स्टेज पर इनवाइट किया गया और शानदार आतिशबाजी के साथ महिला प्रीमियर लीग 2024 का आगाज किया गया.