बेंगलुरु : एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट से जीत हासिल की है. मुंबई इंडियंस की तरफ से अमेलिया केर 17 रन देकर 4 विकेट और बल्ले से 31 रन के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया. इसके साथ ही गेंदबाज शबनीम इस्माइल (3-18) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 11 गेंद रहते हरा दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को पहले ओवर में ही सफलता मिल गई, शबनीम इस्माइल ने शुरुआती ओवर की चौथी गेंद पर अनुभवी वेदा कृष्णमूर्ति को शून्य पर पवेलिन भेज दिया. गुजरात जायंट्स के एक के बाद एक विकेट गिरते गए. और 20 ओवरों में केवल 126 रन ही बना सका. गुजरात के लिए तनुजा कंवर ने 28 कैथरीन ब्राइस ने नाबाद 25 और कप्तान बेथ मूनी ने 24 रन बनाए. एशले गार्डनर का विकेट मुंबई की गेंदबाज केर ने लिया जिन्होंने 19 रन बनाए.
महिला प्रीमियर लीग का अपना दूसरा मैच जीतने के लिए मुंबई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11 गेंद शेष रहते जीत लिया. 127 रनों का पीछा करते हुए गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 46 और केर के 25 गेंदों में 31 रनों की पारी की बदौलत जीत हासिल की.
मुंबई इंडियंस ने यह मैच आसानी से जीता. हालांकि उन्हें शुरुआत में कुछ मुश्किल का सामना करना पड़ा. सलामी बल्लेबाजों यास्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज 21 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. आठवें ओवर में टीम का स्कोर 49/3 था जब नेट साइवर-ब्रंट 22 रन के स्कोर पर एक सिंगल के चक्कर में रन आउट हो गई. हरमनप्रीत और अमेलिया केर ने चौथे विकेट की साझेदारी के लिए 66 रन बनाकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया.