नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से होने वाली है. यह इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण है. इस लीग में 5 टीमें कुल 22 मैच खेलेंगी. इस लीग के 11 मैच बेंगलुरु में और 11 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. लेकिन इससे पहले हम आपको इस लीग के पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज के बारे में बताने वाले हैं.
हैले मैथ्यूज
पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर बल्लेबाज हैली मैथ्यूज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थी. उन्होंने 10 मैचों में 34 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 2 ओवर मैडेन थे. इस दौरान हैली ने सबसे ज्यादा 16 विकेट झटके. हैली ने 12.62 की औसत और 5.94 की इकोनॉमी से 202 रन लुटाए हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 3 मैचों में 3 और उससे ज्यादा विकेट झटके.
सोफी एक्लेस्टोन
2023 के महिला प्रीमियर लीग के सीजन में सोफी भी 9 मैचों में 16 विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज थी. उन्होंने 35.3 ओवर में 14.68 की औसत और 6.61 की इकोनॉमी से 16 विकेट झटके हैं. सोफी ने महिला प्रीमियर लीग में 2 बार तीन या उससे ज्यादा विकेट चटके. सोफी ने पिछले सीजन में 235 रन लुटाए हैं. एक मैच में 13 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
अमोलिया कैर
मुंबई इंडियंस की अमेलिया कैर ने महिला प्रीमियर लीग के पिछले मैच में 32.4 ओवर गेंदबाजी की उन्होंने 14.06 की औसत से 15 विकेट झटके. अमोलिया को पिछले सीजन में 6.45 की इकोनॉमी रेट से 211 रन दिए हैं. उन्होंने पिछले सीजन में एक बार 3 विकेट हॉल लिया है.
इस्सी वोंग
मुंबई इंडियंस की गेंदबाज इस्सी वोंग ने महिला प्रीमियर लीग सीजन 2023 में 15 विकेट झटके थे. उन्होंने 10 मैचों में 32.3 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 14 की औसत से विकेट झटके हैं इस दौरान उन्होंने 6.46 की इकोनमी से 210 रन दिए हैं. एक मैच में 15 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस्सी वोंग ने तीन बार 4 विकेट हॉल लिया है.
सायका इशाक
महिला प्रीमियर लीग में मुंबई की तरफ से खेलने वाली साइका ईशाक आईपीएल के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली पांचवी गेंदबाज थी. उन्होंने 34.5 ओवर में 16.25 की औसत से 15 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 7 की इकोनमी से 244 रन दिए हैं. इशाके ने 3 बार 3 या उससे ज्यादा विकेट ली है.