नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजकात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. दिल्ली ने इस मुकाबले में गुजरात पर 7 विकेट से जीत हासिल कर सीधे फाइनल में जगह बना ली है. दिल्ली अब फाइनल में सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर आने वाली टीम के साथ भिड़ेगी. जो 17 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
गुजरात जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो शुरुआती ओवरों में मारिजैन कप्प की खतरनाक गेंदबाजी ने ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर जाइंट्स के टॉप ऑर्डर को झकझोरकर रख दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जाइंट्स का स्कोर पांच ओवर के भीतर तीन विकेट पर 16 रन हो गया. दिल्ली की तरफ से ऑफस्पिनर मिन्नू मणि ने पांच गेंदों के अंदर दो विकेट लिए, जिससे जायंट्स की पारी आधी होने के बाद उनका स्कोर पांच विकेट पर 48 रन हो गया। उन्होंने एशले गार्डनर को बोल्ड किया, जो ग्रिप और टर्न के साथ स्टंप्स से जा टकराया और फिर फीबी लीचफील्ड को मिड-ऑन पर राधा यादव ने कैच कर लिया।
गुजरात की तरफ से भारती फुलमाली ने 42 और कैथरीन ने 28 और फोबे लिचफील्ड ने 21 रन बनाए इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. विकेटकीपर और कप्तान बेथ मूनी 0 पर आउट हुई. गुजरात की पूरी टीम 20 औवर में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी. शिखा पांडे. मिनु मणि और मारिजाना कैप ने दो-दो विकेट झटके.
गुजरात के 129 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट खोकर इस स्कोर को मात्र 13.1 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान मेग लैनिंग ने 10 गेंदों में 18 रन बनाए. जिसमें 4 चौके शामिल थे. शेफाली वर्मा ने ताबडतोड पारी खेलते हुए 37 गेंदों में 71 रन ठोके. जिसमे 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. जेमिमा रोड्रिग्स ने भी भी 28 गेंदों में 38 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली टीम के विनिंग रन उन्हीं के बल्ले से निकले. वहीं मैरिजाना कैप बिना गेंद खेले नाबाद रही.
इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की फाइनल में धमाकेदार एंट्री हुई. शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेला जाएगा. जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ 17 मार्च को भिडेगी.