ETV Bharat / sports

रफ्तार की सौदागर इस्माइल ने रचा इतिहास, डब्ल्यूपीएल में अद्भुत कारनामा कर दुनिया को दिलाई अख्तर की याद - शबनीम इस्माइल

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मैच के दौरान एक हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम दिया. पढ़िए पूरी खबर---

Shabnim Ismail
शबनीम इस्माइल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 6, 2024, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस को बीते मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 29 रनों से हार का समाना करना पड़ा है. इस हार के बावजूद भी टीम की स्टार गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज इस्माइल को मुंबई ने प्लेइंग 11 में शामिल किया. वो इससे पहले दो मैचों में प्लेइंग 11 से बाहर रहीं थीं. उन्होंने ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करते हुए डब्ल्यूपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंक दी है और ये गेंद महिला क्रिकेट इतिहास की भी सबसे तेज गेंद बन गई है.

शबनीम ने डाली सबसे तेज गेंद
इस मैच में शबनीम इस्माइल ने महिला क्रिकेट की अब तक की सबसे तेज गेंद फेंककर इतिहास रचा. उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 132.1 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली. ये गेंद अब तक के महिला क्रिकेट के इतिहास की किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है. शबनीम ने इस मैच के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ये कारनाम किया. इस गेंद का सामना दिल्ली कैपिटिल्स की कप्तान और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर मेग लैनिंग ने किया. ये गेंद लैनिंग के पैड पर जा टकराई थी.

इस्माइल ने दिलाए शोएब की याद
इस्माइल ने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इससे पहले वो साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुकी हैं. अब उन्होने अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 132.1 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद डालकर इतिहास रच दिया है. भारत के लिए झूलन गोस्वामी भी 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुकी हैं.

आपको बता दें कि पुरुष क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है. शोएब ने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है. उनसे तेज गेंद अब तक कोई गेंदबाज नहीं डाल पाया है.

बता दें कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान मेग लैनिंग और जेमिमा रोड्रिगेज के तूफानी अर्धशतकों के चलते 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. मुंबई की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई और 29 रनों से मैच हार गई.

ये खबर भी पढ़ें: WATCH: एलिस पैरी ने बल्ले से मचाया धमाल, बड़ा नुकसान करने के बाद पैसे ना देन की कही बात

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस को बीते मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 29 रनों से हार का समाना करना पड़ा है. इस हार के बावजूद भी टीम की स्टार गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज इस्माइल को मुंबई ने प्लेइंग 11 में शामिल किया. वो इससे पहले दो मैचों में प्लेइंग 11 से बाहर रहीं थीं. उन्होंने ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करते हुए डब्ल्यूपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंक दी है और ये गेंद महिला क्रिकेट इतिहास की भी सबसे तेज गेंद बन गई है.

शबनीम ने डाली सबसे तेज गेंद
इस मैच में शबनीम इस्माइल ने महिला क्रिकेट की अब तक की सबसे तेज गेंद फेंककर इतिहास रचा. उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 132.1 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली. ये गेंद अब तक के महिला क्रिकेट के इतिहास की किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है. शबनीम ने इस मैच के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ये कारनाम किया. इस गेंद का सामना दिल्ली कैपिटिल्स की कप्तान और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर मेग लैनिंग ने किया. ये गेंद लैनिंग के पैड पर जा टकराई थी.

इस्माइल ने दिलाए शोएब की याद
इस्माइल ने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इससे पहले वो साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुकी हैं. अब उन्होने अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 132.1 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद डालकर इतिहास रच दिया है. भारत के लिए झूलन गोस्वामी भी 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुकी हैं.

आपको बता दें कि पुरुष क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है. शोएब ने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है. उनसे तेज गेंद अब तक कोई गेंदबाज नहीं डाल पाया है.

बता दें कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान मेग लैनिंग और जेमिमा रोड्रिगेज के तूफानी अर्धशतकों के चलते 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. मुंबई की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई और 29 रनों से मैच हार गई.

ये खबर भी पढ़ें: WATCH: एलिस पैरी ने बल्ले से मचाया धमाल, बड़ा नुकसान करने के बाद पैसे ना देन की कही बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.