नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग (WPL)की फाइनल विजेता टीम का फैसला रविवार को हो गया है. बैंगलोर ने अपनी प्रतिद्वंदी दिल्ली को हराकर ट्रॉफी हासिल की. आरसीबी फ्रेंचाइजी ने 16 साल के लीग के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की है, आरसीबी के फैंस ने लंबे इंतजार के बाद ट्रॉफी को जीतते देखा है. आईपीएल में कई बार टीम फाइनल में पहुंची जरूर लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी. आज आरसीबी उनके फैंस और आरसीबी की तरफ से खेल चुके खिलाड़ियों का सपना पूरा हो गया है.
इस जीत के बाद दुनिया के तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने भी रिएक्ट किया है. क्रिकेट के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा है कि आरसीबी को महिला टी20 का खिताब जीतने पर बधाई. भारत में महिला क्रिकेट प्रगति पर है और लगातार उभर रहा है.
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी रिएक्ट किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में सहवाग ने लिखा कि डब्ल्यूपीएल जीतने पर आरसीबी को बहुत-बहुत बधाई. आपने कठिन परिस्थितियों में शानदार स्वभाव दिखाया. आप योग्य विजेता हैं.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी पर टीम को शाबाशी देते हुए सुपर वूमेंस लिखा. इससे पहले कोहली ने जीत के बाद टीम से वीडियो कॉल पर बात भी की थी. इसका साथ ही आरसीबी के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक्स पर रिएक्ट किया है. उन्होंने भी आरसीबी की टीम को शाबाशी देते हुए लिखा 'खूबसूरत'
विजय माल्या ने भी आरसीबी की महिला टीम की जीत पर उनको बधाई दी है साथ ही उन्होंने कही कि अगर पुरुष टीम भी खिताब जीतती है तो यह डबल धमाल होगा.
आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी एक्ट पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने आरसीबी को चीयर्स करते हुए लिखा आरसीबी क्या लाजवाब प्रदर्शन है सभी लड़कियों को मुबारक हो. आरसीबी के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी एक्स पर बधाई दी है. गेल ने लिखा कि आरसीबी की सभी महिला खिलाड़ियों को चैंपियन बनने पर बहुत बहुत बधाई. उन्होंने लिखा फाइनली ई साल कप नामदे.