ETV Bharat / sports

वर्ल्ड टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम की शानदार जीत, कजाकिस्तान को 3-2 से दी मात - हरमीत देसाई

भारतीय पुरुष टीम ने बुधवार को दक्षिण कोरिया के बुसान में हुए विश्व टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप के राउंड 32 में कजाकिस्तान को 3-2 से हराकर राउंड 16 में जगह बना ली है.

World Table Tennis Team Championship
वर्ल्ड टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप
author img

By PTI

Published : Feb 21, 2024, 4:05 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 7:02 PM IST

बुसान: हरमीत देसाई के निर्णायक पांचवां मैच जीतने से भारतीय पुरुष टीम बुधवार को यहां प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी जबकि महिला टीम ने 3-0 की आसान जीत से विश्व टेबल टेनिस टीम चैम्पियनशिप के अंतिम 16 चरण में प्रवेश किया. पुरुष टीम को कजाखस्तान को 3-2 से हराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन महिला टीम ने इटली को आसानी से 3-0 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया.

पुरुष टीम अब मजबूत दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी जबकि महिला टीम का सामना बुधवार को चीनी ताइपे से होगा. हरमीत पहले मैच में किरिल गेरासिमेंको से 2-3 से हार गये जिसके बाद सीनियर साथी और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शरत कमल ने अलान कुरमांगालियेव से दो गेम पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 से हराकर भारत को बराबरी पर ला दिया.

जी साथियान ने फिर 3-1 की आसान जीत से भारत को 2-1 से आगे कर दिया. शरत कमल हालांकि अपना दूसरा एकल मैच में किरिल से 1-3 से हार गये. निर्णायक मैच में हरमीत ने संयम बनाये रखा और 3-1 की जीत से पुरुष टीम को प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचा दिया. महिला वर्ग में श्रीजा अकुला ने निकोलेटा स्टेफानोवा को 3-0 से, मनिकिा बत्रा ने जियोर्जिया पिकोलीन को 3-0 से और अयहिका मुखर्जी ने गाइया मोनाफार्डिनी को 3-1 से हरा दिया जिससे टीम ने अंतिम 16 में प्रवेश किया.

ये खबर भी पढ़ें : खेल मंत्रालय ने टेबल टेनिस खिलाड़ियों दीया और स्वस्तिका को विदेश में ट्रेनिंग की दी स्वीकृति
ये खबर भी पढ़ें: विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं ने उज्बेकिस्तान को 3-0 से हराया

बुसान: हरमीत देसाई के निर्णायक पांचवां मैच जीतने से भारतीय पुरुष टीम बुधवार को यहां प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी जबकि महिला टीम ने 3-0 की आसान जीत से विश्व टेबल टेनिस टीम चैम्पियनशिप के अंतिम 16 चरण में प्रवेश किया. पुरुष टीम को कजाखस्तान को 3-2 से हराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन महिला टीम ने इटली को आसानी से 3-0 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया.

पुरुष टीम अब मजबूत दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी जबकि महिला टीम का सामना बुधवार को चीनी ताइपे से होगा. हरमीत पहले मैच में किरिल गेरासिमेंको से 2-3 से हार गये जिसके बाद सीनियर साथी और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शरत कमल ने अलान कुरमांगालियेव से दो गेम पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 से हराकर भारत को बराबरी पर ला दिया.

जी साथियान ने फिर 3-1 की आसान जीत से भारत को 2-1 से आगे कर दिया. शरत कमल हालांकि अपना दूसरा एकल मैच में किरिल से 1-3 से हार गये. निर्णायक मैच में हरमीत ने संयम बनाये रखा और 3-1 की जीत से पुरुष टीम को प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचा दिया. महिला वर्ग में श्रीजा अकुला ने निकोलेटा स्टेफानोवा को 3-0 से, मनिकिा बत्रा ने जियोर्जिया पिकोलीन को 3-0 से और अयहिका मुखर्जी ने गाइया मोनाफार्डिनी को 3-1 से हरा दिया जिससे टीम ने अंतिम 16 में प्रवेश किया.

ये खबर भी पढ़ें : खेल मंत्रालय ने टेबल टेनिस खिलाड़ियों दीया और स्वस्तिका को विदेश में ट्रेनिंग की दी स्वीकृति
ये खबर भी पढ़ें: विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं ने उज्बेकिस्तान को 3-0 से हराया
Last Updated : Feb 21, 2024, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.