ETV Bharat / sports

जानिए महिला एशिया कप में किन भारतीय खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार ? - Womens Asia Cup 2024 - WOMENS ASIA CUP 2024

महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत 19 जुलाई से श्रीलंका में होगी. भारत को अपना पहला मुकाबला 19 जुलाई को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलना है. इस बड़े मैच से पहले जानिए टूर्नामेंट में किन भारतीय खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार? पढे़ं पूरी खबर.

Indian women's cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 16, 2024, 5:47 PM IST

नई दिल्ली : महिला एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई से हो जाएगा. भारत अपना पहला मैच इसी दिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलेगा. टी20 प्रारूप में इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2012 से हुई थी और तब से लेकर अब तक तीन बार यह खिताब भारतीय टीम के नाम रहा है. 2022 में पिछली बार भारतीय टीम ने यह ख़िताब जीता था और भारत एक बार फिर से इस ट्रॉफ़ी का प्रबल दावेदार है. ऐसे में हम उन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने पिछले संस्करण में बेहतर प्रदर्शन किया था और पिछले संस्करण से लेकर अब तक टी20 प्रारूप में उनका प्रदर्शन कैसा रहा है :-

  • जेमिमाह रॉड्रिग्स
    एशिया कप 2022 में जेमिमाह रॉड्रिग्स सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं. रॉड्रिग्स ने 6 पारियों में 54.25 की औसत, 135.62 के स्ट्राइक रेट और दो अर्धशतक के साथ 217 रन बनाए थे. हालांकि रॉड्रिग्स ने एशिया कप के बाद से अब तक खेली कुल 61 पारियों में 23.39 की औसत और 118.14 के स्ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से 4 अर्धशतक आए हैं. इस अवधि में टी20 प्रारूप में एशिया कप के लिए चयनित भारतीय दल में 1000 से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह 5वें स्थान पर हैं. लेकिन दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ रॉड्रिग्स ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाकर लय में लौटने के संकेत दिए थे. ऐसे में भारतीय टीम को उनके बल्ले से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी जैसा उन्होंने पिछले एशिया कप के दौरान किया था.
    जेमिमाह रॉड्रिग्स
    जेमिमाह रॉड्रिग्स (ANI Photo)
  • दीप्ति शर्मा
    दीप्ति शर्मा पिछले एशिया कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं. उन्होंने 8 पारियों में 3.33 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए थे. दीप्ति चयनित एशिया कप दल में इस अवधि के दौरान टी20 प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं. उन्होंने 39 पारियों में 6.91 की इकॉनमी और 20.67 की औसत से 67 विकेट चटकाए थे. दीप्ति ने इस अवधि में बल्ले के साथ भी प्रभावी प्रदर्शन किया है. 39 पारियों में 116.54 के स्ट्राइक रेट और 32.48 की औसत से उन्होंने 747 रन बनाए हैं. श्रेयंका पाटिल ने दीप्ति के बाद इस अवधि में सर्वाधिक 59 विकेट लिए हैं जबकि एक अन्य स्पिनर राधा यादव ने 39 बार बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
    दीप्ति शर्मा
    दीप्ति शर्मा (ANI Photo)
  • शेफाली वर्मा
    शेफाली वर्मा ने पिछले एशिया कप में रॉड्रिग्स के बाद भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 167 रन बनाए थे. उन्होंने यह रन 27.66 की औसत और 122.05 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था. पिछले एशिया कप से लेकर अब तक मौजूदा भारतीय दल में शेफ़ाली ही सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने इस अवधि में खेली 64 टी 20 पारियों में 140.44 के स्ट्राइक रेट और 27.72 की औसत के साथ 1608 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वाधिक 12 अर्धशतक भी शामिल हैं. एशिया कप में भारतीय टीम उनसे इसी लय को बरकरार रखने की उम्मीद करेगी.
    शेफाली वर्मा
    शेफाली वर्मा (ANI Photo)
  • हरमनप्रीत कौर
    भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पिछले एशिया कप में अपने बल्ले के साथ कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं. 5 मैचों की 4 पारियों में उनके बल्ले से 92 रन ही निकल पाए थे, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 36 रन था. हालांकि पिछले एशिया कप के बाद से अब तक हरमनप्रीत ने बल्ले के साथ टी20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. मौजूदा एशिया कप दल में उन्होंने किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी की तुलना में सर्वाधिक टी20 मैच खेले हैं और वह शेफाली के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं. हरमनप्रीत ने 72 मैचों की 63 पारियों में 31.84 की औसत और 119.07 के स्ट्राइक रेट से 1592 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक भी शामिल हैं.
    हरमनप्रीत कौर
    हरमनप्रीत कौर (ANI Photo)
  • स्मृति मंधाना
    पिछले एशिया कप में स्मृति मंधाना के बल्ले से 5 पारियों में 130.09 के स्ट्राइक रेट और 33.50 की औसत से 134 रन निकले हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. मंधाना ने घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ प्रभावी प्रदर्शन किया और वह लय में भी हैं. वहीं टी20 प्रारूप में भी पिछले एशिया कप के बाद से उनके बल्ले से 10 अर्धशतक आए हैं और उन्होंने 28.04 की औसत और 122.37 के स्ट्राइक रेट से 1570 रन बनाए हैं.
    स्मृति मंधाना
    स्मृति मंधाना (ANI Photo)
  • रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकर
    भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के दौरान अरुंधति रेड्डी की सफल वापसी से मजबूती मिली है. इस आक्रमण की बागडोर रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकर के हाथों में होगी. रेणुका ने पिछले एशिया कप फाइनल में महज 5 रन देकर 3 विकेट लेते हुए भारत को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं वस्त्रकर ने भी 5 पारियों में 4 विकेट चटकाए थे. एशिया कप के बाद से लेकर अब तक टी20 प्रारूप में रेणुका ने 39 और वस्त्रकर ने 42 विकेट लिए हैं. ऐसे में आगामी एशिया कप में भी भारतीय टीम को इन दोनों से काफी उम्मीदें होंगी.
    रेणुका सिंह
    रेणुका सिंह (ANI Photo)

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : महिला एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई से हो जाएगा. भारत अपना पहला मैच इसी दिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलेगा. टी20 प्रारूप में इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2012 से हुई थी और तब से लेकर अब तक तीन बार यह खिताब भारतीय टीम के नाम रहा है. 2022 में पिछली बार भारतीय टीम ने यह ख़िताब जीता था और भारत एक बार फिर से इस ट्रॉफ़ी का प्रबल दावेदार है. ऐसे में हम उन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने पिछले संस्करण में बेहतर प्रदर्शन किया था और पिछले संस्करण से लेकर अब तक टी20 प्रारूप में उनका प्रदर्शन कैसा रहा है :-

  • जेमिमाह रॉड्रिग्स
    एशिया कप 2022 में जेमिमाह रॉड्रिग्स सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं. रॉड्रिग्स ने 6 पारियों में 54.25 की औसत, 135.62 के स्ट्राइक रेट और दो अर्धशतक के साथ 217 रन बनाए थे. हालांकि रॉड्रिग्स ने एशिया कप के बाद से अब तक खेली कुल 61 पारियों में 23.39 की औसत और 118.14 के स्ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से 4 अर्धशतक आए हैं. इस अवधि में टी20 प्रारूप में एशिया कप के लिए चयनित भारतीय दल में 1000 से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह 5वें स्थान पर हैं. लेकिन दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ रॉड्रिग्स ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाकर लय में लौटने के संकेत दिए थे. ऐसे में भारतीय टीम को उनके बल्ले से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी जैसा उन्होंने पिछले एशिया कप के दौरान किया था.
    जेमिमाह रॉड्रिग्स
    जेमिमाह रॉड्रिग्स (ANI Photo)
  • दीप्ति शर्मा
    दीप्ति शर्मा पिछले एशिया कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं. उन्होंने 8 पारियों में 3.33 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए थे. दीप्ति चयनित एशिया कप दल में इस अवधि के दौरान टी20 प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं. उन्होंने 39 पारियों में 6.91 की इकॉनमी और 20.67 की औसत से 67 विकेट चटकाए थे. दीप्ति ने इस अवधि में बल्ले के साथ भी प्रभावी प्रदर्शन किया है. 39 पारियों में 116.54 के स्ट्राइक रेट और 32.48 की औसत से उन्होंने 747 रन बनाए हैं. श्रेयंका पाटिल ने दीप्ति के बाद इस अवधि में सर्वाधिक 59 विकेट लिए हैं जबकि एक अन्य स्पिनर राधा यादव ने 39 बार बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
    दीप्ति शर्मा
    दीप्ति शर्मा (ANI Photo)
  • शेफाली वर्मा
    शेफाली वर्मा ने पिछले एशिया कप में रॉड्रिग्स के बाद भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 167 रन बनाए थे. उन्होंने यह रन 27.66 की औसत और 122.05 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था. पिछले एशिया कप से लेकर अब तक मौजूदा भारतीय दल में शेफ़ाली ही सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने इस अवधि में खेली 64 टी 20 पारियों में 140.44 के स्ट्राइक रेट और 27.72 की औसत के साथ 1608 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वाधिक 12 अर्धशतक भी शामिल हैं. एशिया कप में भारतीय टीम उनसे इसी लय को बरकरार रखने की उम्मीद करेगी.
    शेफाली वर्मा
    शेफाली वर्मा (ANI Photo)
  • हरमनप्रीत कौर
    भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पिछले एशिया कप में अपने बल्ले के साथ कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं. 5 मैचों की 4 पारियों में उनके बल्ले से 92 रन ही निकल पाए थे, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 36 रन था. हालांकि पिछले एशिया कप के बाद से अब तक हरमनप्रीत ने बल्ले के साथ टी20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. मौजूदा एशिया कप दल में उन्होंने किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी की तुलना में सर्वाधिक टी20 मैच खेले हैं और वह शेफाली के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं. हरमनप्रीत ने 72 मैचों की 63 पारियों में 31.84 की औसत और 119.07 के स्ट्राइक रेट से 1592 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक भी शामिल हैं.
    हरमनप्रीत कौर
    हरमनप्रीत कौर (ANI Photo)
  • स्मृति मंधाना
    पिछले एशिया कप में स्मृति मंधाना के बल्ले से 5 पारियों में 130.09 के स्ट्राइक रेट और 33.50 की औसत से 134 रन निकले हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. मंधाना ने घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ प्रभावी प्रदर्शन किया और वह लय में भी हैं. वहीं टी20 प्रारूप में भी पिछले एशिया कप के बाद से उनके बल्ले से 10 अर्धशतक आए हैं और उन्होंने 28.04 की औसत और 122.37 के स्ट्राइक रेट से 1570 रन बनाए हैं.
    स्मृति मंधाना
    स्मृति मंधाना (ANI Photo)
  • रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकर
    भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के दौरान अरुंधति रेड्डी की सफल वापसी से मजबूती मिली है. इस आक्रमण की बागडोर रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकर के हाथों में होगी. रेणुका ने पिछले एशिया कप फाइनल में महज 5 रन देकर 3 विकेट लेते हुए भारत को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं वस्त्रकर ने भी 5 पारियों में 4 विकेट चटकाए थे. एशिया कप के बाद से लेकर अब तक टी20 प्रारूप में रेणुका ने 39 और वस्त्रकर ने 42 विकेट लिए हैं. ऐसे में आगामी एशिया कप में भी भारतीय टीम को इन दोनों से काफी उम्मीदें होंगी.
    रेणुका सिंह
    रेणुका सिंह (ANI Photo)

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.