नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर एशिया कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब उसका सामना 28 जुलाई यानि रविवार को हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम के साथ होगा. महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. महिला एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. भारतीय टीम ने 10वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. अब उसके पास रिकॉर्ड 9वीं बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने का मौका होगा.
A captain's knock from Chamari Athapaththu helps Sri Lanka pull off a tense chase and secure a place in the Women's Asia Cup final 👏
— ICC (@ICC) July 26, 2024
📝: https://t.co/xNxStAhL8E | 📸: @ACCMedia1 pic.twitter.com/TwTHE2x4QL
श्रीलंका और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए. श्रीलंका की टीम ने 141 रनों के लक्ष्य का पीछा 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
पाकिस्तान ने बनाए 140 रन
पाकिस्तान के लिए पारी के लिए शुरुआत गुल फिरोजा और मुनीबा अली ने की, इन दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 9.1 ओवर में 61 रन जोड़े. पाकिस्तान को पहला झटका गुल फिरोजा (25) के रूप में लगा. इसके बाद मुनीबा 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. सिदरा अमीन 10 रन बनाकर आउट हुईं तो वहीं कप्तान निदा डार और फातिमा सना ने 23-23 रनों का योगदान दिया और टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 140 रनों तक पहुंचाया. श्रीलंका के लिए देशिका प्रबोधनी और कविशा दिलहारी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
At the 10-over mark, Sri Lanka are 69-2.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 26, 2024
A wicket each for Omaima Sohail and Sadia Iqbal ☄️#WomensAsiaCup2024 | #SLWvPAKW | #BackOurGirls pic.twitter.com/mDcf1wJe2O
श्रीलंका ने जीता रोमांचक मैच, अब फाइनल में भारत होगी टक्कर
श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत विशमी गुणरत्ने और कप्तान चमारी अथापथु ने की, श्रीलंका को पहला झटका पहले ही ओवर में विशमी (0) के रूप में लगा. इसके बाद हर्षिता समरविक्रमा भी 12 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं. टीम को तीसरा झटका कविशा दिलहारी (17) के रूप में लगा. उनके पवेलियन लौटते ही दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा (0) भी पवेलियन लौट गईं. इसके बाद श्रीलंका ने लगातार विकेट गंवाए लेकिन कप्तान अथापथु क्रीज पर बनी रहीं और अंत में उनकी टीम को जीत मिली. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन उनकी कप्तान चमारी अथापथु ने बनाए. उन्होंने 48 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा पाईं. पाकिस्तान के लिए सादिया इकबाल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.
.@sadiaiqbal45 finishes an exceptional spell of bowling 👏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 26, 2024
4️⃣-1️⃣6️⃣ - Career-best figures for her in the semi-final ✨#WomensAsiaCup2024 | #SLWvPAKW | #BackOurGirls pic.twitter.com/O3amsutuWq
पाकिस्तान और श्रीलंका की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: गुल फ़िरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, फातिमा सना, सैयदा अरूब शाह, तुबा हसन, नाशरा संधू, सादिया इकबाल
श्रीलंका: विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया