ETV Bharat / sports

सेमीफाइनल में पहुंचने से एक जीत दूर भारतीय टीम, बस यूएई को देनी होगी मात - Womens Asia Cup 2024 - WOMENS ASIA CUP 2024

Asia Cup 2024 : एशिया कप 2024 में भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के बुरी तरह से रौंद दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बस एक और जीत की दरकार है. पढ़ें पूरी खबर..

Indian women's team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 20, 2024, 1:33 PM IST

नई दिल्ली : एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने जीत के साथ शानदार आगाज किया है. शुक्रवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 35 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है. वहीं, पाकिस्तान को इसके लिए अपने बाकी बचे मुकाबले जीतने होंगे.

महिला एशिया कप 2024 में चार-चार टीमों के 2 ग्रुप है जिसमें प्रत्येक तीन अपने ग्रुप की टीमों के साथ 3-3 मैच खेलेगी. ऐसे में किसी भी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 2 जीत की जरूरत है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला जीत लिया है और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है. भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला यूएई से रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतते ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

भारत का तीसरा मुकाबला नेपाल होगा, जो अपना पहला मैच बांग्लादेश से हार चुकी है. दूसरे ग्रुप का पहला मैच आज खेला जाएगा. इस ग्रुप में बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड हैं. श्रीलंका को अपने घरेलू मैदान पर टूर्नामेंट का फायदा मिलने की उम्मीद होगी और वह ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रमुख दावेदार है.

भारत-पाक के बीच खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. भारत ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 14.1 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों में 45 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने इंजमाम उल हक को बताया 'नमूना', कहा- ये कार्टून गिरी यहां नहीं चलेगी
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने इंजमाम उल हक को बताया 'नमूना', कहा- ये कार्टून गिरी यहां नहीं चलेगी

नई दिल्ली : एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने जीत के साथ शानदार आगाज किया है. शुक्रवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 35 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है. वहीं, पाकिस्तान को इसके लिए अपने बाकी बचे मुकाबले जीतने होंगे.

महिला एशिया कप 2024 में चार-चार टीमों के 2 ग्रुप है जिसमें प्रत्येक तीन अपने ग्रुप की टीमों के साथ 3-3 मैच खेलेगी. ऐसे में किसी भी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 2 जीत की जरूरत है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला जीत लिया है और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है. भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला यूएई से रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतते ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

भारत का तीसरा मुकाबला नेपाल होगा, जो अपना पहला मैच बांग्लादेश से हार चुकी है. दूसरे ग्रुप का पहला मैच आज खेला जाएगा. इस ग्रुप में बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड हैं. श्रीलंका को अपने घरेलू मैदान पर टूर्नामेंट का फायदा मिलने की उम्मीद होगी और वह ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रमुख दावेदार है.

भारत-पाक के बीच खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. भारत ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 14.1 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों में 45 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने इंजमाम उल हक को बताया 'नमूना', कहा- ये कार्टून गिरी यहां नहीं चलेगी
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने इंजमाम उल हक को बताया 'नमूना', कहा- ये कार्टून गिरी यहां नहीं चलेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.