नई दिल्ली : महिला एशिया कप 2024 में आज भारत बनाम नेपाल के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ग्रुप चरण के आखिरी मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. नेपाल की टीम पहले गेंदबाजी करती हुए नजर आएगी. भारत की तरफ से आज टॉस के लिए स्मृति मंधाना आई क्योंकि, हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया है. इसके साथ ही पूजा वस्त्राकर को भी आराम दिया गया है. वहीं, नेपाल की तरफ से भी 2 बदलाव किए गए हैं.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia win the toss and elect to bat against Nepal
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 23, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/PeRykFLdTV#INDvNEP | #WomensAsiaCup2024 | #ACC pic.twitter.com/zm020nlvxw
स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर कहा, हम आज पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. पिछले कुछ सालों में, टी20 क्रिकेट बदल गया है. यह एक सामूहिक प्रयास है, हमने अपनी सीमा में जो भी हो, उसे लेने की कोशिश की है. आउटफील्ड तेज है, ट्रैक सपाट हैं, कभी-कभी 200 भी पर्याप्त नहीं होते हैं. हम अपनी प्रक्रिया पर भरोसा करेंगे और बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे. 180 शानदार स्कोर होगा हरमनप्रीत और पूजा को आराम दिया गया है.
🚨 Playing XI 🚨@mandhana_smriti leads the side tonight 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 23, 2024
Sajana Sajeevan comes in for Harmanpreet Kaur
Follow the match ▶️ https://t.co/PeRykFLdTV#TeamIndia | #INDvNEP | #WomensAsiaCup2024 | #ACC pic.twitter.com/ckCcy9hrb0
नेपाल की कप्तान इंदु बर्मा ने कहा ,हम दोनों के लिए तैयार हैं. हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो इस मुकाबले में उतरने के लिए उत्सुक हैं. हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं, हम अपना 100% देने की कोशिश करेंगे. हमने दो बदलाव किए हैं.
बता दें, भारतीय टीम 2 मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. भारत यह मैच हार भी जाता है तो भी उसे कोई बड़ा नुकसान नहीं होने वाला है. यही वजह है कि टीम के दो मुख्य खिलाड़ी हरमनप्रीत और पूजा को आराम दिया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत - शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, एस सजना, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी
नेपाल - समझौता खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), डॉली भट्टा, रूबीना छेत्री, पूजा महतो, कबिता जोशी, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), सबनम राय, बिंदू रावल