नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2024 का पांचवा मैच भारत और यूएई के बीच श्रीलंका के दांबुला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में यूएई की कप्तान इशा ओझा ने टॉस जीता और भारत की कप्तान हरमप्रीत कौर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए हैं.
Innings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 21, 2024
Fifties from Captain @ImHarmanpreet & @13richaghosh power #TeamIndia to 201/5 in 20 overs
Over to our bowlers 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/fnyeHavziq#WomensAsiaCup2024 | #ACC | #INDvUAE pic.twitter.com/mRVUMxa91j
ये भारतीय महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब इंडियन वेूमेंस क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 200 रनों का आंकड़ा पार किया है. इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष के बल्ले से अर्धशतक निकले हैं.
भारत को जल्द लगे शुरुआती झटके
भारत के लिए पारी की शुरुआत करने स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर आईं. टीम इंडिया को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा. वो 13 रन बनाकर कविशा एगोडेज की गेंद पर कैच आउट हो गईं. इसके बाद शेफाली वर्मा 37 रनों के निजी स्कोर पर समैरा धरणीधरका का शिकार बन गईं. दयालन हमेलता 2 रन के निजी स्कोर पर हीना होतचंदानी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं. जेमिमा रोड्रिगेज भी 14 रन के निजी स्कोर पर एगोडेजा का दूसरा शिकार बन गईं.
All smiles as #TeamIndia Captain @ImHarmanpreet reaches her 12th T20I Fifty! 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 21, 2024
Fifty partnership also comes 🆙 for the 5th wicket 🙌
Follow The Match ▶️ https://t.co/fnyeHav1sS#WomensAsiaCup2024 | #ACC | #INDvUAE
📸 ACC pic.twitter.com/rCi3pU6b8X
हरमनप्रीत और ऋचा ने जड़े अर्धशतक
हरमनप्रीत कौर ने 41 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. हरमन 47 गेंदों में 7 चौके और 1 छ्क्के के साथ 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. ऋचा घोष ने 26 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में ऋचा ने 29 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रनों की तूफानी पारी खेली. यूएई के लिए कविशा एगोडेज ने 2 विकेट लिए और समैरा धरणीधरका व हीना होतचंदानी ने 1-1 विकेट हासिल किया.
Maiden T20I Fifty for Richa Ghosh! 👌👌
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 21, 2024
This has been an entertaining knock from the #TeamIndia wicketkeeper-batter 👏👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/fnyeHavziq#WomensAsiaCup2024 | #ACC | #INDvUAE | @13richaghosh
📸 ACC pic.twitter.com/xWNDwYg8bB
तनुजा कंबर ने किया डेब्यू
इस मैच में भारत के लिए स्पिनर तनुजा कंवर ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. उन्हें तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर के हाथों अपनी डेब्यू कैप मिली.
A moment to cherish! ☺️
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 21, 2024
Tanuja Kanwer is all smiles as she makes her #TeamIndia debut & receives her cap 🧢 from Renuka Singh Thakur 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/fnyeHav1sS#WomensAsiaCup2024 | #ACC | #INDvUAE pic.twitter.com/cXt7sn6cbj
भारत और यूएई की प्लेइंग-11
भारत महिला: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, रेनुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर.
संयुक्त अरब अमीरात महिला (यूएई) : ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, समैरा धरणीधरका, कविशा एगोडेज, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार.