दांबुला (श्रीलंका) : भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के 5वें मैच में यूएई को 78 रनों से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. गत चैंपियन भारत ने यूएई के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई और टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 200+ का स्कोर ठोंक दिया. इसके बाद गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हुए यूएई को 20 ओवर में मात्र 123 के स्कोर पर रोक दिया और 78 रनों से अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिला दी.
🔙 to 🔙 wins for Team India 🇮🇳#WomensAsiaCup2024 #ACC #HerStory #INDWvUAEW pic.twitter.com/OKvsQaTS7W
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 21, 2024
भारत ने यूएई को 78 रनों रौंदा
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 का स्कोर बनाया. भारत की ओर से टॉप स्कोरर कप्तान हरमनप्रीत कौर रहीं, जिन्होंने 66 रनों की शानदार पारी खेली. ऋचा घोष ने भी रिकॉर्डतोड़ नाबाद अर्धशतक जड़ा और भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. 202 के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए यूएई की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी और 78 रनों से मैच हार गई. भारत की ओर से स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके.
For her blistering counter-attacking knock of 64* off 29 balls, @13richaghosh is named the Player of the Match 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 21, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/fnyeHav1sS#WomensAsiaCup2024 | #ACC | #INDvUAE pic.twitter.com/YAOm2a9gDA
ऋचा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
भारत की दाएं हाथ की धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 29 गेंद में 64 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत की ओर से चौथा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. अपनी इस विस्फोटक पारी में ऋचा ने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. साथ ही वह महिला एशिया कप के इतिहास में अर्धशतक बनाने वाली पहली विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गईं. इस तूफानी पारी के लिए ऋचा को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
🚨 Richa Ghosh creates HIS HER STORY 🚨
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 21, 2024
She becomes the first wicket-keeper batter to score a half-century in #WomensAsiaCup history, leading #TeamIndia to 200 mark for the first time in T20Is 😍 #INDvUAE | LIVE NOW | #WomensAsiaCupOnStar (Only available in India) pic.twitter.com/gJQCgg0hsw
भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
गत चैंपियन भारत ने यूएई को हराकर महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. हालांकि, भारत को अपना अगला ग्रुप मैच 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ खेलना है. बता दें कि महिला एशिया कप में भारत का वर्चस्व है. अभी तक 9 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है, जिसमें से 8 बार भारत ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. वहीं, सिर्फ 1 बार 2018 में बांग्लादेश ने ट्रॉफी जीती है.
2⃣ wins in 2⃣ Matches 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 21, 2024
Another clinical performance, another comprehensive victory for #TeamIndia as they beat the United Arab Emirates by 78 runs 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/fnyeHav1sS#WomensAsiaCup2024 | #ACC | #INDvUAE
📸 ACC pic.twitter.com/NaKha21O7m