Pooja Vastrakar Performance ASIA CUP 2024: श्रीलंका में खेले जा रहे हैं एशिया कप में भारतीय महिला टीम का मुकाबला पाकिस्तान से था. जहां भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पस्त कर दिया. भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से बड़े ही आसान अंदाज में हरा दिया और इस टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया है. मैच में शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्राकर ने एक बार फिर अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान टीम के होश उड़ा दिये. उन्होंने 2 अहम विकेट लेकर भारत की जीत में अपना योगदान दिया.
भारत ने पाकिस्तान को हराया
एशिया कप में शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच मुकाबला खेला गया. दोनों ही टीमों का मौजूदा टूर्नामेंट में ये पहला ही मैच था. दोनों ही टीम ग्रुप ए में शामिल हैं, जिस पर सब की नजर थी. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 108 रन पर ही ढेर हो गई. पूरे 20 ओवर भी पाकिस्तान की टीम नहीं खेल पाई. 19.2 ओवर में ही पाकिस्तान के सारे बल्लेबाज आउट हो गए.
शहडोल की पूजा का कमाल
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में सबकी नजर थी. मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के क्रिकेट प्रेमियों की नजर भी इस मैच पर टिकी हुई थी, क्योंकि यहां की रहने वाली क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार इस मैच में जो खेल रही थीं. पाकिस्तान के खिलाफ भी उनका शानदार फॉर्म दिखा. पूजा वस्त्रकार ने कमाल की गेंदबाजी की और पाकिस्तान के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पूजा वस्त्रकर ने चार ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 31 रन खर्च किया और दो अहम विकेट निकाले. पूजा वस्त्रकार की खतरनाक गेंदबाजी और उनका फॉर्म लगातार जारी है, जो भारतीय महिला टीम के लिए एक अच्छा सिग्नल है.
दीप्ति शर्मा को तीन विकेट
भारतीय टीम की महिला गेंदबाजों पर नजर डालें तो पूजा वस्त्रकार के अलावा दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 20 रन ही खर्च किये और तीन अहम विकेट निकाले जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं, रेणुका सिंह को भी दो विकेट मिले, चार ओवर में 14 रन इन्होंने खर्च किया और दो विकेट निकाले. श्रेयांका पाटिल ने 3.2 ओवर में 14 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किये.
भारतीय बल्लेबाजों ने जल्द ही दिला दी जीत
पाकिस्तान की टीम ने भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों के सामने महज 109 रन का ही टारगेट सेट किया था, जिसे भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने 14.01 ओवर में ही हासिल कर लिया और तीन विकेट खोकर 109 रन ठोक दिये. भारतीय महिला बल्लेबाजों में शेफाली वर्मा ने जहां 29 गेंद में 40 रन बनाए. वहीं 31 गेंद में 45 रन स्मृति मंधाना ने बनाये. हेमलता ने 11 बॉल में 14 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर 5 रन बनाकर नाबाद रहीं. तो रोड्रिगेज तीन रन बनाकर नाबाद रहीं. इस तरह से भारतीय महिला टीम में 7 विकेट से यह मैच जीत लिया और एशिया कप में जीत से आगाज किया है.
Also Read: |
शहडोल में खुशी का माहौल
शहडोल की पूजा वस्त्राकर के इस शानदार प्रदर्शन और भारतीय महिला टीम के शानदार विजय आगाज के साथ ही शहडोल में भी खुशी का माहौल रहा. क्रिकेट प्रेमियों ने इस खुशी के माहौल का जमकर लूट उठाया. क्योंकि भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराकर एशिया कप में विजयी आगाज किया है. शेहडोल की पूजा वस्त्राकर ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और उनका शानदार फॉर्म लगातार जारी है.