नई दिल्ली : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टी20 सीरीज के लिए नेपाल पहुंची है. कैरेबियायाई खिलाड़ी और नेपाल के बीच मुकाबला 27 अप्रैल से खेला जाएगा. हालांकि वेस्टइंडीज टीम के कुछ खिलाड़ी भारत में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. सीरीज से पहले टीम के नेपाल पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिस पर फैंस काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में नेपाल पहुंचने के बाद वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी अपना सामान खुद पिक वाहन में चढ़ा रहे हैं. वीडियों में देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों का सामान लेने के लिए एक पिक भेजा गया है. जिसमे खिलाड़ी खुद और उसमें सामान अपलोड़ करते दिखाई दिए. साथ ही देखा जा सकता है जो बस खिलाड़ियों को लेने आई है वह भी ज्यादा सुविधाओं वाली नहीं है. हालांकि, टीम के खिलाड़ियों के साथ सिक्योरिटी मौजूद है.
बता दें कि नेपाल और वेस्टइंडीज़ ए के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 27 अप्रैल से खेली जाएगी. सीरीज के सभी मैच एक ही क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे. जो कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी का है. सीरीज के मुकाबले 27, 28, 1 मई, 2 मई और 4 मई को खेले जाएंगे. टी20 विश्व कप से पहले यह सीरीज नेपाल के लिए बहुतच अहम है. इसके जरिए टीम विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को तैयार कर सकती है.