ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर में जवानों के साथ खेला क्रिकेट, वीडियो हुआ वायरल - Sachin Tendulkar in Kashmir

सचिन तेंदुलकर इन दिनों जम्मू-कश्मीर में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. इस दौरान वो सीमा पर सेना के जवानों से मिलने गए और उनके साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए, जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Sachin Tendulkar in Kashmir
Sachin Tendulkar in Kashmir
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 12:44 PM IST

बारामूला: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ इन दिनों कश्मीर घाटी के दौरे पर हैं, जहां वो अपने परिवार के साथ जमकर इसका आनंद उठा रहे हैं. कश्मीर दौरे पर उन्होंने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सीमावर्ती इलाके का दौरा किया. जहां वह नियंत्रण रेखा पर स्थित कमांड पोस्ट पर भी पहुंचे और जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान सचिन उनके साथ क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

सचिन ने उनके साथ सड़क पर क्रिकेट खेला. सचिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने सचिन के आगमन पर खुशी जताई और कहा कि इससे सीमा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. सचिन तेंदुलकर के आगमन के कारण अन्य पर्यटक भी यहां का दौरा करेंगे, जिससे सीमा पर्यटन को भी लाभ होगा. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम अवंतीपोरा और पर्यटन स्थल गुलमर्ग का भी दौरा किया.

इसके अलावा उन्होंने दक्षिण कश्मीर में एक प्रसिद्ध चुकंदर निर्माण कारखाने का भी दौरा किया, इस दौरान उन्होंने चुकंदर कारीगरों से मुलाकात की और जिस दुकान का उन्होंने दौरा किया वह अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15921 रन बनाए हैं. जबकि उनके नाम 463 वनडे मैचों में 49 शतक और 96 अर्धशतक की मदद से 18426 रन हैं. इसके अलावा एक टी20 मैच में उन्होंने 10 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : रोहित शर्मा रांची टेस्ट में कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि नाम, मात्र 22 रन दूर

बारामूला: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ इन दिनों कश्मीर घाटी के दौरे पर हैं, जहां वो अपने परिवार के साथ जमकर इसका आनंद उठा रहे हैं. कश्मीर दौरे पर उन्होंने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सीमावर्ती इलाके का दौरा किया. जहां वह नियंत्रण रेखा पर स्थित कमांड पोस्ट पर भी पहुंचे और जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान सचिन उनके साथ क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

सचिन ने उनके साथ सड़क पर क्रिकेट खेला. सचिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने सचिन के आगमन पर खुशी जताई और कहा कि इससे सीमा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. सचिन तेंदुलकर के आगमन के कारण अन्य पर्यटक भी यहां का दौरा करेंगे, जिससे सीमा पर्यटन को भी लाभ होगा. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम अवंतीपोरा और पर्यटन स्थल गुलमर्ग का भी दौरा किया.

इसके अलावा उन्होंने दक्षिण कश्मीर में एक प्रसिद्ध चुकंदर निर्माण कारखाने का भी दौरा किया, इस दौरान उन्होंने चुकंदर कारीगरों से मुलाकात की और जिस दुकान का उन्होंने दौरा किया वह अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15921 रन बनाए हैं. जबकि उनके नाम 463 वनडे मैचों में 49 शतक और 96 अर्धशतक की मदद से 18426 रन हैं. इसके अलावा एक टी20 मैच में उन्होंने 10 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : रोहित शर्मा रांची टेस्ट में कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि नाम, मात्र 22 रन दूर
Last Updated : Feb 22, 2024, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.