नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा तेज गेंदबाज के बारे में बताया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पसंदीदा बल्लेबाज के बारे में भी बात की है. इस दौरान सबसे बड़ी बात ये रही कि तेज गेंदबाजी के लिए पहचाने वाले पकिस्तान से अकरम ने अपने फेवरेट गेंदबाज को नहीं चुना है.
अकरम का ये फैसला जानकर सभी पाकिस्तान फैंस हैरान है क्योंकि फैंस को उम्मीद थी कि, वसीम अकरम अपने पसंदीदा गेंदबाज के रूप में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी या फिर नशीम शाह जैसे किसी युवा पाकिस्तानी गेंदबाज को चुन सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं क्या और भारतीय तेज गेंदबाज को अपना पसंदीदा बॉलर चुना हैं.
ये भारतीय है अकरम का फेवरेट तेज गेंदबाज
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने AmeriCricketTV के साथ बात करते हुए कहा, 'अगर मुझे किसी को चुनना होगा तो मेरा जवाब शायद मेरे देशवासियों को पसंद नहीं आएगा. मेरे पसंदीदा तेज गेंदबाज इस समय जसप्रीत बुमराह हैं. क्योंकि वो अलग हैं. वो तीनों फॉर्मेट के शानदार गेंदबाज हैं. यही वजह है कि मैं उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित हूं'.
woke up a world champion 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/4E8meNEvd0
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) June 30, 2024
कौन है अकरम का पसंदीदा बल्लेबाज
इसके साथ ही उन्होंने अपने पसंदीदा बल्लेबाज के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं 90 के दशक में खेला हूं. भारत के सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर, न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो, ऑस्ट्रेलिया से एलन बॉर्डर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के साथ भी खेला हूं लेकिन वेस्टइंडीज के महान सर विवियन रिचर्ड्स मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं.