नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम 8 नवंबर से द.अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दौरा करेगी. इस सीरीज में गौतम गंभीर नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे. बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि की लक्ष्मण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले कोच गौतम गंभीर की जगह लेंगे.
भारत 8, 10, 13 और 15 नवंबर को क्रमशः डरबन, गेबेरा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. इन मैचों का शेड्यूल बाद में तय किया गया जिसकी वजह से गौतम गंभीर इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि टीम इंडिया बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 10-11 नवंबर के आसपास रवाना होगी और इसी बीच में यह सीरीज खेली जा रही होगी.
बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में काम करने वाले कर्मचारी और अन्य कोच, लक्ष्मण के साथ कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 25 अक्टूबर (शुक्रवार) को चार टी20 मैचों के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.
इससे पहले भारत के घरेलू सत्र के बीच में दक्षिण अफ्रीका के दौरे को शेड्यूल करने की कुछ आलोचना हुई है. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने स्पोर्टस्टार में लिखा, 'अगले महीने, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली 'ए' टीम भी होगी, इसलिए प्रभावी रूप से लगभग 50 से 60 खिलाड़ी प्रीमियर राष्ट्रीय टूर्नामेंट, रणजी ट्रॉफी में अपनी राज्य टीमों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्यशांक, आवेश खान, यश दयाल.