नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं. कोहली के पास अब मौका है कि वो टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकें. भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 25 जनवरी से लेकर 11 मार्च तक 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलने वाली है. इस टेस्ट सीरीज में फैंस की निगाहें विराट पर रहने वाली हैं. उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने और अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड करने का मौका होगा.
कोहली इस मामले में सचिन और द्रविड़ की कर सकते हैं बराबरी
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 5 शतक लगाए हैं. इस सीरीज में कोहली के भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ऊपर आने का मौका होगा. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 6 और सचिन तेंदुलकर व राहुल द्रविड़ ने 7-7 शतक लगाए हैं. ऐसे में विराट कोहली 7 शतक लगाते ही अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे तो वहीं, सचिन और द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. कोहली अगर इस पांच मैचों की सीरीज में 3 शतक लगा देते हैं तो वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बैटर
- सचिन तेंदुलकर - 7 शतक
- राहुल द्रविड़ - 7 शतक
- मोहम्मद अजहरुद्दीन - 6 शतक
- विराट कोहली - 5 शतक
- चेतेश्वर पुजारा - 5 शतक
विराट के पास सचिन, राहुल और सुनील की लिस्ट में शामिल होने का मौका
विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में 113 मैचों की 191 पारियों में 49.15 की औसत और 56.6 के स्ट्राइक रेट के साथ 29 शतक और 30 अर्धशतकों की बदौलत कुल 8848 रन बनाए हैं. अब उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे करने का मौका होगा. भारत के लिए अब तक केवल 3 खिलाड़ी ही टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं. विराट अब 9 हजार रन पूरे करते ही भारत की ओर से 9000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.
भारत के लिए टेस्ट में 9000 से ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
- सचिन तेंदुलरकर - रन 15921
- राहुल द्रविड़ - रन 13288
- सुनील गावस्कर - रन 10122 रन
ब्रैडमैन और विलियम्सन से आगे निकल सकते हैं कोहली
विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक 29 शतक लगा चुके हैं. अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. ब्रैडमैन और विलियम्सन ने भी टेस्ट क्रिकेट में 29-29 शतक लगाए हैं. अब विराट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अगर 1 शतक भी लगाते हैं तो वो इन दोनों को पीछे छोड़ आगे निकल जाएंगे.