नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को एक मैच खेलने की फीस लाखों में देता है. टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर ब्रांड बन जाते है. उसके बाद उनको अन्य स्रोतों से विज्ञापन के साथ अलग-अलग बिजनेस में खूब कमाई होती है. एक रिपोर्ट्स में अब यह खुलासा हुआ है कि भारतीय क्रिकेटर्स कितना टैक्स चुकाते हैं.
विराट कोहली
फॉर्च्यून इंडिया पत्रिका के आंकड़ों के अनुसार, भारत के क्रिकेट सनसनी विराट कोहली सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं. कोहली ने वित्त वर्ष 2024 में 66 करोड़ टैक्स अदा किया है. वह क्रिकेटर में सबसे अधिक कर देने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. इसके अलावा वे भारतीय सेलिब्रिटी में सबसे अधिक कर देने वाले पांचवें करदाता हैं.
एमएस धोनी
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा कर देने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह भारतीय खेलों में एक प्रमुख ताकत बने हुए हैं. हालांकि धोनी अभी आईपीएल में एक ब्रांड़ हैं जिसमें वह विज्ञापन से काफी कमाते हैं. धोनी 38 करोड़ रुपये के कर भुगतान के साथ क्रिकेटरों में दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि, वह कोहली से लगभग आधे पर हैं
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी कई साल पहले खेल से संन्यास लेने के बाद भी एक महत्वपूर्ण करदाता बने हुए हैं. तेंदुलकर ने वित्त वर्ण 2024 में 28 करोड़ रुपये का कर चुकाया. वह क्रिकेटर में तीसरे सबसे ज्यादा कर चुकाने वाले खिलाड़ी हैं. संन्यास लेने के बाद उनकी कमाई विज्ञापनों और निवेशों से जारी है.
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत टॉप 10 टेक्स पेयर की सूची में शामिल हैं. सौरव गांगुली ने इस साल वित्त वर्ष 2024 में 23 करोड़ रुपये का कर चुकाया, जो क्रिकेटरों में चौथे स्थान पर है. गांगुली एक कमेंटेटर और एक खेल प्रशासक दोनों के रूप में भारतीय क्रिकेट में उनकी निरंतर भागीदार रहे हैं.
हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत
मैदान पर अपने हरफनमौला कौशल के लिए जाने जाने वाले हार्दिक पांड्या ने 13 करोड़ रुपये का कर चुकाया, जो क्रिकेटरों में पांचवें स्थान पर है. एक अन्य क्रिकेट स्टार ऋषभ पंत ने 10 करोड़ रुपये का कर चुकाया, जो छठे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें : प्राइवेट जेट के मालिक हैं 5 भारतीय क्रिकेटर, कपिल देव से लेकर ये स्टार बैटर भी लिस्ट में शामिल |