ETV Bharat / sports

राजनीति में आते ही पहलवान विनेश और बजरंग ने क्या कहा ? - Vinesh Phogat and Bajrang Punia - VINESH PHOGAT AND BAJRANG PUNIA

Vinesh and Bajrang statement after enter Politics : शुक्रवार को राजनीति के अखाड़े में उतरने के बाद भारत के स्टार पहलवानों विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने क्या कहा ? जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Vinesh Phogat and Bajrang Punia join congress
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 6, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 5:53 PM IST

नई दिल्ली : ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल किया. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थामने के बाद दोनों पहलवानों ने बेबाब बयान दिए हैं.

लड़ाई जारी है, अभी खत्म नहीं हुई है: विनेश फोगाट
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि, मैं सभी देशवासियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करना चाहती हूं. विनेश ने कहा की बुरे समय में ही पता लगता है अपना कौन है. जब हम रोड़ पर घसीटे जा रहे थे तब सिर्फ बीजेपी को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ थी'.

उन्होंने आगे कहा, 'लड़ाई जारी है, अभी खत्म नहीं हुई है. अभी कोर्ट में है. हम उस लड़ाई को भी जीतेंगे... आज हमें जो नया प्लेटफॉर्म मिल रहा है, उसके जरिए हम देश की सेवा के लिए काम करेंगे. जिस तरह से हमने दिल से अपना खेल खेला है, उसी तरह से हम अपने लोगों के लिए काम करेंगे. मैं अपनी बहनों से कहना चाहती हूं कि मैं उनके साथ हूं. अगर आपके लिए कोई नहीं होगा, तो मैं वहां रहूंगी, कांग्रेस पार्टी वहां होगी. मैंने यह महसूस किया है, और मैं आपको विश्वास दिला सकती हूं कि हम निश्चित रूप से वहां होंगे'.

पूनिया ने बीजेपी आईटी सेल पर साधा निशाना
वहीं, काग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग पूनिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने कहा, 'बीजेपी आईटी सेल का मकसद सिर्फ राजनीति करना है'. उन्होंने आगे कहा, 'जंतर-मंतर पर जो कुछ भी हुआ उसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ था. हम ग्राउन्ड पर रहकर सभी के लिए काम करेंगे. बीजेपी आईटी सेल ने विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने का जश्न मनाया'.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल किया. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थामने के बाद दोनों पहलवानों ने बेबाब बयान दिए हैं.

लड़ाई जारी है, अभी खत्म नहीं हुई है: विनेश फोगाट
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि, मैं सभी देशवासियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करना चाहती हूं. विनेश ने कहा की बुरे समय में ही पता लगता है अपना कौन है. जब हम रोड़ पर घसीटे जा रहे थे तब सिर्फ बीजेपी को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ थी'.

उन्होंने आगे कहा, 'लड़ाई जारी है, अभी खत्म नहीं हुई है. अभी कोर्ट में है. हम उस लड़ाई को भी जीतेंगे... आज हमें जो नया प्लेटफॉर्म मिल रहा है, उसके जरिए हम देश की सेवा के लिए काम करेंगे. जिस तरह से हमने दिल से अपना खेल खेला है, उसी तरह से हम अपने लोगों के लिए काम करेंगे. मैं अपनी बहनों से कहना चाहती हूं कि मैं उनके साथ हूं. अगर आपके लिए कोई नहीं होगा, तो मैं वहां रहूंगी, कांग्रेस पार्टी वहां होगी. मैंने यह महसूस किया है, और मैं आपको विश्वास दिला सकती हूं कि हम निश्चित रूप से वहां होंगे'.

पूनिया ने बीजेपी आईटी सेल पर साधा निशाना
वहीं, काग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग पूनिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने कहा, 'बीजेपी आईटी सेल का मकसद सिर्फ राजनीति करना है'. उन्होंने आगे कहा, 'जंतर-मंतर पर जो कुछ भी हुआ उसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ था. हम ग्राउन्ड पर रहकर सभी के लिए काम करेंगे. बीजेपी आईटी सेल ने विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने का जश्न मनाया'.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Sep 6, 2024, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.