ETV Bharat / sports

27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा, खूब बटोरे मेडल

छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ी भी अपना दम दिखा रहे हैं. कई खिलाड़ियों ने मेडल अपने नाम किए हैं.

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 6 hours ago

All India Forest Sports Competition organized in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता (Photo-ETV Bharat)

देहरादून (उत्तराखंड): छत्तीसगढ़ में उत्तराखंड वन विभाग के खिलाड़ी मैदान पर अपना लोहा मनवा रहे हैं. दरअसल अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश के खिलाड़ियों ने अब तक कई मेडल अपने नाम कर लिए हैं. हालांकि अभी कई मैचों के लिए फाइनल होने अभी बाकी हैं. लेकिन अब तक के मैचों में उत्तराखंड वन विभाग 31 मेडल अपने नाम कर चुका है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में 27वीं अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड वन विभाग के खिलाड़ी अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं. स्थिति ये है कि राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे विभिन्न खेलों में उत्तराखंड 31 मेडल जीत चुका है. इसमें उत्तराखंड को अब तक 08 गोल्ड, 08 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. हालांकि अभी कई खेलों के फाइनल्स होने बाकी हैं, जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ी भी फाइनल खेलने वाले हैं.

27वीं अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इस बार छत्तीसगढ़ में किया गया है. इस प्रतियोगिता के लिए वन विभाग काफी लंबे समय से तैयारी कर रहा था और वन विभाग के खिलाड़ी भी यहां होने वाले खेलों की प्रैक्टिस में जुटे हुए थे. छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 अक्टूबर से शुरू हुआ था जो कि रविवार यानी 20 अक्टूबर तक चलेगा.

उत्तराखंड इससे पहले हरियाणा में हुई 26वीं खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर छठवां स्थान पाने में कामयाब रहा था. इस बार वन विभाग के सामने अपनी पुरानी परफॉर्मेंस से बेहतर करने की चुनौती है. अब तक उत्तराखंड को मिले मेडल के लिहाज से प्रदेश फिलहाल चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है. हालांकि रविवार यानि आज आखिरी दिन भी कई फाइनल मैच खेले जाने हैं और इसमें भी यदि उत्तराखंड बेहतर प्रदर्शन करता है तो राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड वन विभाग की टीम राज्य को और बेहतर स्थान दिला सकती है.

20 अक्टूबर यानि आज अंतिम दिन होने वाले फाइनल्स के लिए वन मंत्री सुबोध उनियाल भी छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं. वन विभाग के बड़े अधिकारी भी अपनी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ गए हैं. उत्तराखंड के लिए अब तक गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में मीनाक्षी जोशी 21 किलोमीटर मैराथन, अंकित कुमार 800 मीटर और 5000 मीटर में दो गोल्ड मेडल, पुष्पेंद्र राणा जैवलिन थ्रो, ज्योति जोशी, दीप चंद्र पांडे बैडमिंटन मिक्स डबल, प्रियंका मधवाल, विनीता चिमवाल टेबल टेनिस वुमेन डबल्स, नव्या पांडे वेटलिफ्टिंग (45 KG), सोनम पासवान वेटलिफ्टिंग (59 KG) का नाम शामिल है.

पढ़ें-38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर विशेष खेल सचिव अधिकारियों की जिम्मेदारी करेंगे तय, खेल मंत्री रेखा आर्य ने दिए निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड): छत्तीसगढ़ में उत्तराखंड वन विभाग के खिलाड़ी मैदान पर अपना लोहा मनवा रहे हैं. दरअसल अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश के खिलाड़ियों ने अब तक कई मेडल अपने नाम कर लिए हैं. हालांकि अभी कई मैचों के लिए फाइनल होने अभी बाकी हैं. लेकिन अब तक के मैचों में उत्तराखंड वन विभाग 31 मेडल अपने नाम कर चुका है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में 27वीं अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड वन विभाग के खिलाड़ी अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं. स्थिति ये है कि राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे विभिन्न खेलों में उत्तराखंड 31 मेडल जीत चुका है. इसमें उत्तराखंड को अब तक 08 गोल्ड, 08 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. हालांकि अभी कई खेलों के फाइनल्स होने बाकी हैं, जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ी भी फाइनल खेलने वाले हैं.

27वीं अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इस बार छत्तीसगढ़ में किया गया है. इस प्रतियोगिता के लिए वन विभाग काफी लंबे समय से तैयारी कर रहा था और वन विभाग के खिलाड़ी भी यहां होने वाले खेलों की प्रैक्टिस में जुटे हुए थे. छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 अक्टूबर से शुरू हुआ था जो कि रविवार यानी 20 अक्टूबर तक चलेगा.

उत्तराखंड इससे पहले हरियाणा में हुई 26वीं खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर छठवां स्थान पाने में कामयाब रहा था. इस बार वन विभाग के सामने अपनी पुरानी परफॉर्मेंस से बेहतर करने की चुनौती है. अब तक उत्तराखंड को मिले मेडल के लिहाज से प्रदेश फिलहाल चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है. हालांकि रविवार यानि आज आखिरी दिन भी कई फाइनल मैच खेले जाने हैं और इसमें भी यदि उत्तराखंड बेहतर प्रदर्शन करता है तो राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड वन विभाग की टीम राज्य को और बेहतर स्थान दिला सकती है.

20 अक्टूबर यानि आज अंतिम दिन होने वाले फाइनल्स के लिए वन मंत्री सुबोध उनियाल भी छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं. वन विभाग के बड़े अधिकारी भी अपनी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ गए हैं. उत्तराखंड के लिए अब तक गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में मीनाक्षी जोशी 21 किलोमीटर मैराथन, अंकित कुमार 800 मीटर और 5000 मीटर में दो गोल्ड मेडल, पुष्पेंद्र राणा जैवलिन थ्रो, ज्योति जोशी, दीप चंद्र पांडे बैडमिंटन मिक्स डबल, प्रियंका मधवाल, विनीता चिमवाल टेबल टेनिस वुमेन डबल्स, नव्या पांडे वेटलिफ्टिंग (45 KG), सोनम पासवान वेटलिफ्टिंग (59 KG) का नाम शामिल है.

पढ़ें-38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर विशेष खेल सचिव अधिकारियों की जिम्मेदारी करेंगे तय, खेल मंत्री रेखा आर्य ने दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.