देहरादून: उत्तराखंड के रहने वाले पावरलिफ्टर पृथ्वी सम्राट सेनगुप्ता ने 11 से 15 नवंबर 2024 के बीच आइसलैंड में आयोजित हुई आईपीएफ वर्ल्ड ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. आईपीएफ (इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग फेडरेशन) की तरफ से स्पेशल कैटेगरी के तहत डाउन सिंड्रोम के खिलाड़ियों के लिए भी ओपन चैंपियनशिप रखी गई थी, जिसमें 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
पृथ्वी ने जीता पावरलिफ्टिंग का ब्रॉन्ज मेडल: 18 वर्षीय पृथ्वी ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग किया. उन्होंने स्क्वाट में रजत, डेडलिफ्ट में कांस्य और अपने वर्ग के समग्र में कांस्य पदक जीता. पृथ्वी के कोच अमन राय बोहरा ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सफलता से पृथ्वी सम्राट अब विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं. अमन ने कहा कि ये पदक हमारे देश भारत और उत्तराखंड में बदलाव लाने वाला क्षण है.
ये पदक जीतने वाले उत्तराखंड के सिर्फ दूसरे पावरलिफ्टर: पृथ्वी के कोच अमन बोहरा ने बताया कि पृथ्वी ओपन वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले उत्तराखंड से सिर्फ दूसरे पावरलिफ्टर हैं.
इससे पहले 15 साल पहले उत्तराखंड के किसी पावलिफ्टर ने ये सफलता पाई थी. अमन ने बताया कि करीब डेढ़ साल वो पृथ्वी से मिले थे. उन्हें इसमें अपार क्षमता नजर आई. बस उन्होंने इसके बाद उन्हें ट्रेन करना शुरू किया. इस सफलता ने बता दिया कि हमारी मेहनत सही दिशा में है.
पृथ्वी की मां ने क्या कहा: पृथ्वी की मां नियति शाह ने बताया कि वो मुंबई में रहते थे. दो साल पहले उन्होंने बेटे के भविष्य को देखते हुए उत्तराखंड आने और देहरादून में शिफ्ट होने का फैसला किया था. नियति ने माना कि देहरादून आना उनके और बेटे के लिए भाग्यशाली साबित हुआ. पृथ्वी को अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल मिल गया.
इस होनहार पावरलिफ्टर की मां ने बताया कि बेटे को यहां तक पहुंचने में कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. नियति खुश हैं कि उनके बेटे ने डाउन सिंड्रोम के मिथक को तोड़कर खेल में अपना मुकाम बनाया है.
ये हैं पृथ्वी सम्राट की उपलब्धियां:
- पृथ्वी सम्राट 2 बार राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन रहे
- साउथ अफ्रीका में आयोजित कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
- किर्गिस्तान में एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप जीती
- मलेशिया में एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप जीती
- आइसलैंड में आयोजित आईपीएफ वर्ल्ड ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता
पृथ्वी सम्राट का जन्म 2006 में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ. 2 साल पहले जब वो 16 साल के थे, तो उनका परिवार मुंबई से उत्तराखंड की राजधानी देहारादून शिफ्ट हो गया. देहरादून में कोच अमन राय बोहरा उन्हें ट्रेनिंग देते हैं. अब पृथ्वी सम्राट चीन में आयोजित होने जा रही एक और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: