अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के युवा शटलर लक्ष्य सेन का पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में चयन हो गया है. लक्ष्य पेरिस में होने वाले ओलंपिक में भारतीय बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने 2024 ओलंपिक के लिए अपना स्थान निश्चित कर लिया है. पेरिस ओलंपिक के लिए लक्ष्य को 12वीं रैंकिंग दी गई है. लक्ष्य सेन की इस उपलब्धि से उनके गृह क्षेत्र अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. उन्हें आशा है कि अल्मोड़ा का लाल ओलंपिक में धमाल मचाकर देश का नाम रोशन करेगा.
पेरिस ओलंपिक के लिए लक्ष्य सेन का चयन: अल्मोड़ा के तिलकपुर में जन्मे लक्ष्य सेन एवं चिराग सेन को बैडमिंटन खेल विरासत में मिला है. उनके दादा स्वर्गीय सीएल सेन भी अल्मोड़ा के जाने माने बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक थे. उन्हें अल्मोड़ा के बैडमिंटन का जनक के तौर पर जाना जाता है. वहीं लक्ष्य के पिता डीके सेन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कोच हैं. इतना ही नहीं लक्ष्य के बड़े भाई चिराग सेन भी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जो इसी वर्ष नेशनल चैंपियन रहे हैं.
अल्मोड़ा के हैं बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन: लक्ष्य बैंडमिंटन खेल के जरिए अपने जिले, प्रदेश सहित देश का नाम रोशन कर रहे हैं. ओलंपिक मेडल जीतना उनका बचपन का सपना रहा है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन करने वाले लक्ष्य अब ओलंपिक में जलवा बिखेरने को तैयार हैं. इसके लिए वह लगातार कड़ी मेहनत करने में जुटे हैं. फ्रांस के पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक गेम्स होने जा रहे हैं. इस ओलंपिक में बैंडमिंटन खेल के लिए लक्ष्य सेन का चयन किया गया है. कड़ी मेहनत और लगन के साथ उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. इधर अल्मोड़ा के लाल का ओलंपिक के लिए चयन होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. उनकी इस उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों सहित खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. उन्हें आशा है कि लक्ष्य सेन इस ओलंपिक में मेडल जीतकर अपने क्षेत्र सहित देश का नाम रोशन करेंगे.
ये भी पढ़ें:
- लक्ष्य सेन इतिहास रचने से चूके, आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हारे
- लक्ष्य सेन के भाई चिराग सेन का भारतीय बैडमिंटन टीम में सलेक्शन, उत्तराखंड में खुशी की लहर
- PM मोदी ने की लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया की तारीफ, सपोर्ट में भीड़ ने जलाई फ्लैश लाइट, कही ये बात
- गोल्डन ब्वॉय लक्ष्य सेन अर्जुन अवॉर्ड से होंगे सम्मानित, दादा को समर्पित किया पुरस्कार
- लक्ष्य सेन ने डेब्यू कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता GOLD, दादा की विरासत को बढ़ा रहे आगे, ऐसा रहा सफर