देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड इन दिनों चर्चाओं में है. एक तरफ जहां बोर्ड पर अनियमितता के आरोप लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आज CAU की एपेक्स बॉडी ने अनुशासनहीनता के चलते बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट को अनुशासनहीनता की कार्रवाई के चलते एसोसिएशन की सदस्यता और वाइस प्रेसिडेंट के पद से निलंबित कर दिया है.
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन आफ बीसीसीआई से एफिलेटेड है. इस एजेंसी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पिछले दिनों संगठन के कुछ लोगों द्वारा ही अपेक्स काउंसिल पर अनियमितता के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की अपेक्स काउंसिल ने आज बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट धीरज भंडारी को वाइस प्रेसिडेंट के पद और संगठन की सदस्यता से निलंबित कर दिया है.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने बताया 8 दिसंबर को बोर्ड की अपेक्स काउंसिल की बैठक में वाइस प्रेसिडेंट धीरज भंडारी के खिलाफ मिसकंडक्ट में डिसीप्लिनरी वायलेशन ऑफ रूल्स एंड रेगुलेश और डेफिनिशन ऑफ़ CAU से संबंधित शिकायतें अपेक्स काउंसिल में प्राप्त हुई. जिसका संज्ञान लेते हुए अपेक्स काउंसिल ने संगठन के संविधान की धारा (41)1बी के तहत सुरेश सिंह सोनियल संयुक्त सचिव CAU को इस संबंध में प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए इस संबंध में उक्त व्यक्ति के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. 7 दिनों के भीतर इन तमाम नियमों के उल्लंघन पर धीरज भंडारी से जवाब मांगा गया.
संगठन द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार 8 दिसंबर 2024 को वाइस प्रेसिडेंट धीरज भंडारी को कारण बताओं नोटिस भेजा गया. जिस पर 13 दिसंबर 2024 को धीरज भंडारी ने अपना जवाब दिया. उनके जवाब को संगठन के संविधान की संबंधित धारा के अंतर्गत लोकपाल के समक्ष अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा गया. इसके अलावा अपेक्स काउंसिल CAU ने बहुमत के आधार पर फैसला लिया. जिसके बाद धीरज भंडारी को उपाध्यक्ष और एसोसिएशन की सामान्य सदस्यता से निलंबित किया गया है. इस संबंध में हमने दूसरे पक्ष यानी CAU के उपाध्यक्ष पद और सामान्य सदस्यता से निलंबित हुए धीरज भंडारी से भी उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनके द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया गया.