ETV Bharat / sports

UPL में बॉलीवुड का तड़का लगाने की तैयारी में CAU, लेकिन अभी तक नहीं मिली राजीव गांधी स्टेडियम की क्लीयरेंस, जानें कारण - UPL in Uttarakhand - UPL IN UTTARAKHAND

Rajiv Gandhi Stadium Clearance for UPL 2024 एक तरफ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड UPL (उत्तराखंड प्रीमियर लीग) टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी में जोरशोर से जुटा हुआ है. दूसरी ओर अभी तक उन्हें देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन को लेकर एनओसी नहीं मिल पाई है. ऐसे में ईटीवी भारत ने CAU के सचिव और UPL के आयोजक महिम वर्मा के साथ ही प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा से बात की. दोनों ने क्या कहा, पढ़िए ये खबर.

UPL 2024
UPL 2024 (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 8, 2024, 7:25 AM IST

Updated : May 8, 2024, 9:58 AM IST

UPL के लिए स्टेडियम का इंतजार (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड में मौजूद राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की उपयोगिता को लेकर के एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. उत्तराखंड में होने जा रही उत्तराखंड प्रीमियर लीग को लेकर अब तक राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम से क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है. ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

पिछले कुछ सालों में खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है. खास तौर से उत्तराखंड के डोमेस्टिक क्रिकेट से निकलकर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उत्तराखंड के कई खिलाड़ियों ने अपना लोहा बनवाया है. बात चाहे ऋषभ पंत, मनीष पांडे, आयुष बडोनी, अनुज रावत या आकाश मधवाल की हो, उत्तराखंड के खिलाड़ी लगातार अपना परचम लहरा रहे हैं.

लेकिन राज्य में खेल और खासतौर से क्रिकेट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें, तो नाम के लिए तो वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड की मान्यता रखने वाला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है, लेकिन उसकी उपयोगिता को लेकर लगातार सवाल उठते आ रहे हैं. एक बार फिर जब प्रदेश में उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन होना है, तो ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि यह लीग देहरादून में मौजूद राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी. लेकिन अभी तक ग्राउंड को लेकर के किसी तरह का आश्वासन आयोजक CAU के पास नहीं है.

खेल विभाग ने ग्राउंड की क्लीयरेंस ना मिलने की बताई वजह: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के लिए राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की क्लीयरेंस ना मिल पाना निश्चित तौर से खेल विभाग के लिए भी चिंता का विषय है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने बताया कि UPL जैसे बड़े आयोजन के लिए इस ग्राउंड का उपलब्ध होना बेहद जरूरी है. दरअसल विभाग के पास हाल ही में स्टेडियम का स्वामित्व आया है और अभी ग्राउंड की तैयारी और अन्य औपचारिकताओं में विभाग की तरफ से ही समय लग रहा है. ऐसे में विभाग अभी किसी भी तरह का कमिटमेंट किसी भी आयोजन को लेकर नहीं कर सकता है. हालांकि उनका व्यक्तिगत तौर से मानना है कि यदि सभी लोग इसमें अपनी अपनी भूमिका को प्राथमिकता से निभाएं तो उत्तराखंड प्रीमियर लीग को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करवाना इतना मुश्किल भी नहीं है. लेकिन फिलहाल अभी वह किसी को भी कमिटमेंट देने की स्थिति में नहीं हैं.

UPL में लगेगा बॉलीवुड का तड़का: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के आयोजक क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा का कहना है कि उत्तराखंड में इस बार आईपीएल की तर्ज पर UPL का भव्य आयोजन करने की रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि लीग की सभी टीमें फाइनल हो चुकी हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी भी दी जा चुकी है. इसके अलावा जल्दी UPL के लिए खिलाड़ियों का ऑक्सन होना है. उन्होंने बताया कि इस लीग फॉर्मेट का आयोजन एक बड़ी इवेंट कंपनी के माध्यम से करवाया जाएगा.

सोनू सूद और जैकलीन के आने की उम्मीद: इसकी ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी को भव्य बनाने के लिए इसमें कई बॉलीवुड सितारे मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस से बात चल रही है. इन दोनों सिने कलाकारों का आना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं इसके अलावा UPL में भाग लेने वाली सभी टीमों के अपने-अपने ब्रांड एंबेसडर होंगे. ये ब्रांड एंबेसडर बड़े क्रिकेट खिलाड़ी या फिर बॉलीवुड स्टार होंगे. उनके भी देहरादून में रहने की पूरी तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:

UPL के लिए स्टेडियम का इंतजार (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड में मौजूद राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की उपयोगिता को लेकर के एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. उत्तराखंड में होने जा रही उत्तराखंड प्रीमियर लीग को लेकर अब तक राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम से क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है. ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

पिछले कुछ सालों में खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है. खास तौर से उत्तराखंड के डोमेस्टिक क्रिकेट से निकलकर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उत्तराखंड के कई खिलाड़ियों ने अपना लोहा बनवाया है. बात चाहे ऋषभ पंत, मनीष पांडे, आयुष बडोनी, अनुज रावत या आकाश मधवाल की हो, उत्तराखंड के खिलाड़ी लगातार अपना परचम लहरा रहे हैं.

लेकिन राज्य में खेल और खासतौर से क्रिकेट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें, तो नाम के लिए तो वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड की मान्यता रखने वाला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है, लेकिन उसकी उपयोगिता को लेकर लगातार सवाल उठते आ रहे हैं. एक बार फिर जब प्रदेश में उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन होना है, तो ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि यह लीग देहरादून में मौजूद राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी. लेकिन अभी तक ग्राउंड को लेकर के किसी तरह का आश्वासन आयोजक CAU के पास नहीं है.

खेल विभाग ने ग्राउंड की क्लीयरेंस ना मिलने की बताई वजह: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के लिए राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की क्लीयरेंस ना मिल पाना निश्चित तौर से खेल विभाग के लिए भी चिंता का विषय है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने बताया कि UPL जैसे बड़े आयोजन के लिए इस ग्राउंड का उपलब्ध होना बेहद जरूरी है. दरअसल विभाग के पास हाल ही में स्टेडियम का स्वामित्व आया है और अभी ग्राउंड की तैयारी और अन्य औपचारिकताओं में विभाग की तरफ से ही समय लग रहा है. ऐसे में विभाग अभी किसी भी तरह का कमिटमेंट किसी भी आयोजन को लेकर नहीं कर सकता है. हालांकि उनका व्यक्तिगत तौर से मानना है कि यदि सभी लोग इसमें अपनी अपनी भूमिका को प्राथमिकता से निभाएं तो उत्तराखंड प्रीमियर लीग को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करवाना इतना मुश्किल भी नहीं है. लेकिन फिलहाल अभी वह किसी को भी कमिटमेंट देने की स्थिति में नहीं हैं.

UPL में लगेगा बॉलीवुड का तड़का: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के आयोजक क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा का कहना है कि उत्तराखंड में इस बार आईपीएल की तर्ज पर UPL का भव्य आयोजन करने की रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि लीग की सभी टीमें फाइनल हो चुकी हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी भी दी जा चुकी है. इसके अलावा जल्दी UPL के लिए खिलाड़ियों का ऑक्सन होना है. उन्होंने बताया कि इस लीग फॉर्मेट का आयोजन एक बड़ी इवेंट कंपनी के माध्यम से करवाया जाएगा.

सोनू सूद और जैकलीन के आने की उम्मीद: इसकी ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी को भव्य बनाने के लिए इसमें कई बॉलीवुड सितारे मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस से बात चल रही है. इन दोनों सिने कलाकारों का आना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं इसके अलावा UPL में भाग लेने वाली सभी टीमों के अपने-अपने ब्रांड एंबेसडर होंगे. ये ब्रांड एंबेसडर बड़े क्रिकेट खिलाड़ी या फिर बॉलीवुड स्टार होंगे. उनके भी देहरादून में रहने की पूरी तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 8, 2024, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.