ETV Bharat / sports

यूपी टी20 लीग में लगा रोमांच का तड़का, रिंकू सिंह की टीम मेरठ का जलवा बरकरार, गोरखपुर को 1 रन से हराया - UP T20 League 2024 - UP T20 LEAGUE 2024

UP T20 League 2024 : उत्तर प्रदेश T20 लीग में रिंकू सिंह की कमान वाली टीम मेरठ मावेरिक्स का जलवा बरकरार है. प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर कायम मेरठ की टीम ने रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर लायंस को 1 रन से हरा दिया. पढे़ं पूरी खबर.

UP T20 League 2024
यूपी टी20 लीग 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 8, 2024, 10:53 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश T20 लीग में अपने 9 मुकाबलों में से 8 को जीतकर मेरठ की टीम ने अपना जलवा कायम रखा है. स्वास्तिक चिकारा के रूप में उनको एक ऐसा बल्लेबाज मिला है जो किसी भी मंच पर किसी भी टीम के लिए मैच विजेता साबित हो सकता है. स्वास्तिक ने शनिवार की रात अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में शानदार शतक मारा और बदले में अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद गोरखपुर की टीम 1 रन से मुकाबले में पराजित हो गई. इसके बाद में प्वाइंट्स टेबल में मेरठ नंबर वन पर कायम है.

गत वर्ष की उपविजेता मेरठ मावरिक्स का यूपी टी-20 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा. टीम ने शतकवीर स्वास्तिक (नाबाद 114 रन) को बदौलत गोरखपुर लॉयंस पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में गोरखपुर को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे. रजत के आखिरी ओवर में शिवम ने दो छक्के जमाकर मुकाबला रोमांचक बना लिया, लेकिन टीम लक्ष्य से महज एक रन पिछड़ गई और आठ विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी.

मेरठ के 175 रन के जवाब में गोरखपुर ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मध्यक्रम में टीम की रनगति कुछ धीमी पड़ गई. टीम से कप्तान अक्शदीप नाथ ने 49 गेंदों पर 6 चौकों की 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 43 रन ठोके. मेरठ की ओर से यश गर्ग और रजत ने दो-दो विकेट हासिल किए.

इससे पहले मेरठ मावरिक्स के लिए सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका. टीम की खराब शुरुआत (14 रन पर तीन विकेट) के बाद उन्होंने कप्तान रिंकू सिंह के साथ मोर्चा संभाला और स्कोर को 102 रन तक ले गए. रिंकू 35 गेंदों पर 44 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुए. दूसरे छोर पर स्वास्तिक ने एक छोर संभालते हुए 68 गेंदों पर 3 चौके और 13 छक्के जमाते हुए नाबाद 114 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली. मेरठ ने 5 विकेट खोकर 175 रन बनाए. गोरखपुर की ओर से रोहित ने दो विकेट लिए.

इस लीग में मेरठ के समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, लखनऊ के समर्थ सिंह, गोरखपुर के अक्षदीप नाथ, मेरठ के ही रिंकू सिंह के अलावा कुछ अन्य बल्लेबाज लगातार शानदार प्रदर्शन करके अपना ध्यान चयनकर्ताओं की और आकर्षित कर रहे हैं. इनमें से रिंकू सिंह तो पहले ही भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं.

ये भी पढे़ं :-

लखनऊ : उत्तर प्रदेश T20 लीग में अपने 9 मुकाबलों में से 8 को जीतकर मेरठ की टीम ने अपना जलवा कायम रखा है. स्वास्तिक चिकारा के रूप में उनको एक ऐसा बल्लेबाज मिला है जो किसी भी मंच पर किसी भी टीम के लिए मैच विजेता साबित हो सकता है. स्वास्तिक ने शनिवार की रात अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में शानदार शतक मारा और बदले में अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद गोरखपुर की टीम 1 रन से मुकाबले में पराजित हो गई. इसके बाद में प्वाइंट्स टेबल में मेरठ नंबर वन पर कायम है.

गत वर्ष की उपविजेता मेरठ मावरिक्स का यूपी टी-20 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा. टीम ने शतकवीर स्वास्तिक (नाबाद 114 रन) को बदौलत गोरखपुर लॉयंस पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में गोरखपुर को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे. रजत के आखिरी ओवर में शिवम ने दो छक्के जमाकर मुकाबला रोमांचक बना लिया, लेकिन टीम लक्ष्य से महज एक रन पिछड़ गई और आठ विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी.

मेरठ के 175 रन के जवाब में गोरखपुर ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मध्यक्रम में टीम की रनगति कुछ धीमी पड़ गई. टीम से कप्तान अक्शदीप नाथ ने 49 गेंदों पर 6 चौकों की 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 43 रन ठोके. मेरठ की ओर से यश गर्ग और रजत ने दो-दो विकेट हासिल किए.

इससे पहले मेरठ मावरिक्स के लिए सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका. टीम की खराब शुरुआत (14 रन पर तीन विकेट) के बाद उन्होंने कप्तान रिंकू सिंह के साथ मोर्चा संभाला और स्कोर को 102 रन तक ले गए. रिंकू 35 गेंदों पर 44 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुए. दूसरे छोर पर स्वास्तिक ने एक छोर संभालते हुए 68 गेंदों पर 3 चौके और 13 छक्के जमाते हुए नाबाद 114 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली. मेरठ ने 5 विकेट खोकर 175 रन बनाए. गोरखपुर की ओर से रोहित ने दो विकेट लिए.

इस लीग में मेरठ के समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, लखनऊ के समर्थ सिंह, गोरखपुर के अक्षदीप नाथ, मेरठ के ही रिंकू सिंह के अलावा कुछ अन्य बल्लेबाज लगातार शानदार प्रदर्शन करके अपना ध्यान चयनकर्ताओं की और आकर्षित कर रहे हैं. इनमें से रिंकू सिंह तो पहले ही भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.