नई दिल्ली : लखनऊ फाल्कंस बनाम गोरखपुर लायंस के बीच गुरुवार को मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ को आखिरकार यूपी टी 20 लीग में पहली जीत मिल गई. टीम की ओर से विराज निगम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम की जीत में योगदान दिया. उन्होंने 19 गेंद फेंकी और गोरखपुर लायंस की टीम के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखा दी.
उनके इस प्रदर्शन के जिसके चलते लखनऊ ने अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में गोरखपुर को 33 रन के अंतर से पराजित किया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 172 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में गोरखपुर की पारी 139 रन पर ही समाप्त हो गई.
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहला विकेट मात्र दो रन के स्कोर पर गिर गया. जब समर्थ सिंह मात्र शून्य के स्कोर पर अंकित राजपूत का शिकार बन गए. इसके बाद में अभय प्रताप 24 गेंदों में 27, प्रियम गर्ग के 21 गेंदों पर 23 के स्कोर ने टीम को संभाला मगर कार्तिकेय कुमार सिंह ने मात्र 31 गेंदों पर सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 69 रन बना कर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 172 रन बनाए.
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर लायंस की टीम पहले तीन विकेट मात्र 17 रन के स्कोर पर गिर गए थे. मगर समीर चौधरी ने 60 और सिद्वार्थ यादव ने 39 रन का योगदान देकर टीम के स्कोर को तीन विकेट पर 117 रन तक पहुंचा दिया था. इसके बाद अगले 22 रन में पूरी टीम मात्र 139 रन बना कर ही ढेर हो गई.
विपराज निगम ने 3.1 ओवर में 19 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन वापस पहुंचाया. ए सिंह ने तीन खिलाड़ी आउट किए. लखनऊ के कार्तिकेय कुमार सिंह को मैन ऑफ द् मैच दिया गया.