ETV Bharat / sports

रिंकू सिंह ने गेंदबाजी से मचाया धमाल, बल्लेबाजों को किया चारों खाने चित - UP T20 league 2024

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 30, 2024, 8:38 AM IST

Updated : Aug 30, 2024, 8:53 AM IST

UP T20 league 2024 : अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग में गेंद से भी कमाल किया है. नोएडा के खिलाफ मुकाबले में मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह ने 2 बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से चारों खाने चित कर दिया. पढें पूरी खबर.

rinku singh
रिंकू सिंह (ETV Bharat)

लखनऊ : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रिंकू सिंह की शानदार बल्लेबाजी की मदद से यूपी T20 लीग 2024 के रोमांचक मुकाबले में मेरठ मावरिक्स ने नोएडा सुपर किंग्स को 11 रन से हरा दिया. उतार चढ़ाव भरे इस मैच में आखिरकार मेरठ ने बाजी मारी.

रिंकू सिंह का हरफनमौला प्रदर्शन
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में न केवल ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया बल्कि गेंदबाजी करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किए. मेरठ और नोएडा दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने निराश किया और कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. मगर मेरठ के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी से अपनी टीम को विजेता बना दिया.

मेरठ ने नोएडा को 11 रनों से हराया
मेरठ मावरिक्स ने नोएडा सुपरकिंग्स पर 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए यूपी टी20 लीग में अपना अजेय अभियान जारी रखा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर बनाया. जवाब में नोएडा सुपरकिंग्स की टीम 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी और 11 रनों से मैंच गंवा दिया. नोएडा की ओर से माधव कौशिक ने 27 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्कों की मदद से 40 रन ठोके, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके

रिंकू सिंह रहे जीत के हीरो
कांटे के इस मुकाबले में हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने महज 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, फिर गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी अपनी झोली में डाले.

ये भी पढे़ं :-

लखनऊ : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रिंकू सिंह की शानदार बल्लेबाजी की मदद से यूपी T20 लीग 2024 के रोमांचक मुकाबले में मेरठ मावरिक्स ने नोएडा सुपर किंग्स को 11 रन से हरा दिया. उतार चढ़ाव भरे इस मैच में आखिरकार मेरठ ने बाजी मारी.

रिंकू सिंह का हरफनमौला प्रदर्शन
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में न केवल ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया बल्कि गेंदबाजी करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किए. मेरठ और नोएडा दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने निराश किया और कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. मगर मेरठ के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी से अपनी टीम को विजेता बना दिया.

मेरठ ने नोएडा को 11 रनों से हराया
मेरठ मावरिक्स ने नोएडा सुपरकिंग्स पर 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए यूपी टी20 लीग में अपना अजेय अभियान जारी रखा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर बनाया. जवाब में नोएडा सुपरकिंग्स की टीम 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी और 11 रनों से मैंच गंवा दिया. नोएडा की ओर से माधव कौशिक ने 27 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्कों की मदद से 40 रन ठोके, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके

रिंकू सिंह रहे जीत के हीरो
कांटे के इस मुकाबले में हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने महज 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, फिर गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी अपनी झोली में डाले.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Aug 30, 2024, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.