लखनऊ : यूपी टी20 लीग 2024 के मुकाबले में मेजबान लखनऊ फाल्कन ने एक बार फिर मेरठ मावेरिक्स के खिलाफ अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए रविवार की देर रात शानदार जीत दर्ज की. उत्तर प्रदेश T20 लीग में खेले गए इस मुकाबले में समर्थ सिंह ने एक बार फिर पचासा मारा. जबकि कार्तिकेय कुमार सिंह की भी शानदार बल्लेबाजी की मदद से लखनऊ ने मेरठ को सात विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन बना सकी. जवाब में लखनऊ ने आसानी से 2 विकेट के नुकसान पर 17.3 ओवर में 123 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया.
लखनऊ ने मेरठ पर दर्ज की जीत
इस मैच में 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज पार्थ ने 22 गेंद में तीन चौक की मदद से 19 रन का योगदान दिया. उनके साथ समर्थ सिंह मजबूती से बल्लेबाजी करते रहे. पार्थ को प्रशांत ने स्वास्तिक चिकारा के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान प्रियम गर्ग ने 7 गेंद में एक चौकी की मदद से सात रन बनाए. वे माधव कौशिक द्वारा लग गए और उनको भी प्रशांत ने ही आउट किया. इसके बाद में समर्थ सिंह और कार्तिकेय कुमार सिंह ने जमकर बल्लेबाजी की.
कार्तिकेय कुमार सिंह को जीशान अंसारी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इसके बाद लखनऊ फाल्कन में 15.3 ओवर में अपने 100 रन पूरे किये इस दौरान उनके तीन विकेट गिर चुके थे. जीत के लिए जरूरी रन 18 वें ओवर में बना लिए. इससे पहले जब टीम को केवल एक रन की जरूरत थी समर्थ सिंह ने अपना 50 रन पूरा कर लिया था.
यश गर्ग और ऋतुराज शर्मा ने मेरठ के लिए बनाए रन
इससे पहले उत्तर प्रदेश T20 लीग में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही मेरठ मावेरिक्स की टीम की बल्लेबाजी लखनऊ फाल्कन के खिलाफ रविवार को कमतर नजर आई. निर्धारित 20 ओवर की समाप्ति पर मेरठ की टीम 9 विकेट खोकर केवल 122 रन बना सकी. टीम की ओर से सर्वाधिक स्कोर यश गर्ग और ऋतुराज शर्मा ने बनाए. ऋतुराज ने 27 गेंद पर 29 रन बनाते हुए किया. ऋतुराज ने अपनी इस पारी में पांच चौके लगाए. दूसरी ओर यश गर्ग ने 28 दिन में 29 रन बनाए उसने दो चौके मारे और एक छक्का मारा.
माधव कौशिक ने 13 गेंद पर 21 रन बनाए उसने दो छक्के और एक चौका लगाया. लखनऊ आज भुवनेश्वर कुमार के बिना खेला था. इसके बावजूद मेजबान टीम की गेंदबाजी धारदार नजर आई. टीम की ओर से अंकुश बाजवा ने तीन ओवर में मात्र 10 रन देख दो विकेट हासिल किया. पार्थ सिंह ने चार ओवर में 17 रन दिए दो विकेट लिए विपराज निगम ने चार ओवर में 22 रन दिए दो विकेट लिए जबकि नवनीत कुमार ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. टीम के 9 विकेट 110 रन पर गिर चुके थे जब खेलने के लिए 8 गंदे और बची हुई थी. इसके बाद 10 में विकेट में 12 रन की पार्टनरशिप ने मेरठ की टीम को 120 रन की रन संख्या क्या आगे पहुंचा दिया.