ETV Bharat / sports

एक ओवर के मैच में चला कानपुर का जादू, समीर रिजवी ने छक्का जड़कर लखनऊ को किया टूर्नामेंट से बाहर - UP T20 League 2024

UP T20 League 2024 : समीर रिजवी के एक छक्के और मोहसिन खान के शानदार ओवर के चलते कानपुर की टीम ने लखनऊ को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ प्रियम गर्ग और भुवनेश्वर कुमार की टीम का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Kanpur Superstars beat Lucknow Falcons
कानपुर सुपरस्टार्स ने लखनऊ फाल्कन्स को हराया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 13, 2024, 6:41 AM IST

लखनऊ : भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर समीर रिजवी के छक्के ने गुरुवार की आधी रात को लखनऊ फाल्कन्स का दिल तोड़ दिया और कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग 2024 के फाइनल में जगह बना ली. खराब मौसम के कारण इकाना स्टेडियम में सुपर ओवर मैच को एक-तरफा मुकाबले में बदल दिया गया. मोहसिन खान ने एक शानदार ओवर फेंका और लखनऊ को सात रनों पर रोक दिया. इसके जवाब में रिजवी ने तीसरी गेंद पर लॉन्ग-ऑफ के फील्डर के ऊपर से मैच विजयी छक्का जड़ दिया और आसानी से कानपुर ने मैच जीत लिया.

ये मैच बारिश के कारण 20-20 ओवर का नहीं हो पाया. इसके बाद मैच का नतीजा पाने के लिए एक-एक ओवर का मैच हुआ, जिसे सुपर ओवर का नाम देकर मैच के विजेता का नतीजा निकाला गया. सुपर ओवर में लखनऊ की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और उसने दूसरी ही गेंद पर समर्थ सिंह का विकेट गंवा दिया. प्रियम गर्ग ने चौथी गेंद पर चौका लगाया लेकिन मोहसिन खान ने एक छोटी गेंद पर उनका विकेट ले लिया. जिसे बल्लेबाज ने सीधे डीप मिड-विकेट फील्डर के हाथों में भेज दिया.

इससे पहले यूपी टी20 2024 के दूसरे क्वालीफायर में बारिश की मार पड़ी थी और गुरुवार को नियमित समय में क्रिकेट संभव नहीं हुआ. एक समय ऐसा लग रहा था कि अंक तालिका में उच्च स्थान पर रहने के कारण लखनऊ फाल्कन्स फाइनल में जाएगा. पूरी शाम बारिश होती रही जिससे अंपायरों के लिए टॉस पर विचार करना मुश्किल हो गया. स्थानीय समयानुसार रात 11.15 बजे टॉस हो सका और खेल रात 11.30 बजे शुरू होने की संभावना थी, लेकिन बारिश अभी भी कम नहीं होने के कारण वह समय सीमा और बढ़ाई गई.

आखिरकार रात 11.35 बजे टॉस हुआ, जिसका मतलब था कि दोनों टीमों को सुपर ओवर में शामिल होना होगा. लखनऊ फाल्कन्स ने अंक तालिका में मेरठ मावेरिक्स के बाद दूसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. लखनऊ ने लीग चरण के दौरान खेले गए 10 मैचों में से छह में जीत हासिल की थी. दूसरी ओर कानपुर सुपरस्टार्स ने वर्चुअल क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर लायंस पर जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली. दो गति वाली पिच पर लायंस को 104 रनों पर रोकने के बाद सुपरस्टार्स ने 17.3 ओवरों में रन बनाकर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश कर लिया था. 14 सितंबर शनिवार को होने वाले फाइनल में कानपुर का मुकाबला मेरठ मावेरिक्स से होगा.

ये खबर भी पढ़ें : कानपुर की गोरखपुर को हराकर प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री, मुकेश कुमार और विनीत ने गेंद से उगली आग

लखनऊ : भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर समीर रिजवी के छक्के ने गुरुवार की आधी रात को लखनऊ फाल्कन्स का दिल तोड़ दिया और कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग 2024 के फाइनल में जगह बना ली. खराब मौसम के कारण इकाना स्टेडियम में सुपर ओवर मैच को एक-तरफा मुकाबले में बदल दिया गया. मोहसिन खान ने एक शानदार ओवर फेंका और लखनऊ को सात रनों पर रोक दिया. इसके जवाब में रिजवी ने तीसरी गेंद पर लॉन्ग-ऑफ के फील्डर के ऊपर से मैच विजयी छक्का जड़ दिया और आसानी से कानपुर ने मैच जीत लिया.

ये मैच बारिश के कारण 20-20 ओवर का नहीं हो पाया. इसके बाद मैच का नतीजा पाने के लिए एक-एक ओवर का मैच हुआ, जिसे सुपर ओवर का नाम देकर मैच के विजेता का नतीजा निकाला गया. सुपर ओवर में लखनऊ की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और उसने दूसरी ही गेंद पर समर्थ सिंह का विकेट गंवा दिया. प्रियम गर्ग ने चौथी गेंद पर चौका लगाया लेकिन मोहसिन खान ने एक छोटी गेंद पर उनका विकेट ले लिया. जिसे बल्लेबाज ने सीधे डीप मिड-विकेट फील्डर के हाथों में भेज दिया.

इससे पहले यूपी टी20 2024 के दूसरे क्वालीफायर में बारिश की मार पड़ी थी और गुरुवार को नियमित समय में क्रिकेट संभव नहीं हुआ. एक समय ऐसा लग रहा था कि अंक तालिका में उच्च स्थान पर रहने के कारण लखनऊ फाल्कन्स फाइनल में जाएगा. पूरी शाम बारिश होती रही जिससे अंपायरों के लिए टॉस पर विचार करना मुश्किल हो गया. स्थानीय समयानुसार रात 11.15 बजे टॉस हो सका और खेल रात 11.30 बजे शुरू होने की संभावना थी, लेकिन बारिश अभी भी कम नहीं होने के कारण वह समय सीमा और बढ़ाई गई.

आखिरकार रात 11.35 बजे टॉस हुआ, जिसका मतलब था कि दोनों टीमों को सुपर ओवर में शामिल होना होगा. लखनऊ फाल्कन्स ने अंक तालिका में मेरठ मावेरिक्स के बाद दूसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. लखनऊ ने लीग चरण के दौरान खेले गए 10 मैचों में से छह में जीत हासिल की थी. दूसरी ओर कानपुर सुपरस्टार्स ने वर्चुअल क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर लायंस पर जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली. दो गति वाली पिच पर लायंस को 104 रनों पर रोकने के बाद सुपरस्टार्स ने 17.3 ओवरों में रन बनाकर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश कर लिया था. 14 सितंबर शनिवार को होने वाले फाइनल में कानपुर का मुकाबला मेरठ मावेरिक्स से होगा.

ये खबर भी पढ़ें : कानपुर की गोरखपुर को हराकर प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री, मुकेश कुमार और विनीत ने गेंद से उगली आग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.