नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का जलवा यूपी टी20 प्रीमियर लीग 2024 में देखने के लिए मिला. गोरखपुर लायंस और नोएडा किंग्स के बीच खेले गए मैच में गोरखपुर के कप्तान ध्रुल जुरेल ने बल्ले के साथ तबाही मचा दी. उन्होंने 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने नीतीश राणा की कप्तानी वाली नोएडा किंग्स को 91 रनों से धूल चटा दी. इस मैच के दौरान ध्रुव जुरेल के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
ध्रुव ने बोल्ड होने के बाद लगाया गगनचुंबी छक्का
दरअसल ध्रुव जुरेल क्लीन बोल्ड हो गए थे लेकिन उसके बाद भी उन्होंने एक बेहतरीन छक्का जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोएडा किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी की गेंद को ध्रुव स्कूप करने गए लेकिन वो क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद जब वो पवेलयिन लौटने लगे तब पता चला कि नमन का पैर लाइन के बाहर था और इस बॉल को नो बॉल घोषित किया गया. इसके बाद ध्रुव जुरेल को नॉटआउट घोषित किया गया और उन्हें अगली बॉल फ्री हिट खेलने के लिए मिली. नमन ने ये गेंद ध्रुव के पैरों पर डाली और उन्होंने इस गेंद को बेहतरीन अंदाज में फ्लिक करते हुए छ्क्का लगा दिया.
Free hit ka poora fayada uthaya jayega! 💥 Dhruv Jurel ka shaandaar six! #CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. 📺 @UPCACricket #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket pic.twitter.com/JwqmZinxAq
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 26, 2024
कैसा रहा मैच का पूरा हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर लायंस ने ध्रुव जुरेल के 70 और आर्यन जुयाल के 104 रनों की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 218 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा किंग्स की टीम 17 ओवर में 127 रनों पर ढेर हो गई. नोएडा की ओर से मोहम्मद शरीम ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली. गोरखपुर के लिए शिवम शर्मा ने 3 और सौरव कुमार ने 2 विकेट हासिल किए.
Aryan Juyal scored the first 1️⃣0️⃣0️⃣ of the season! What a performance! 🎉 #CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. 📺 @UPCACricket #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket pic.twitter.com/hLKlDZZFLE
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 26, 2024