लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के मोहम्मद अमान की भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है. अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज में बाकी पूरी टीम के साथ जो सबसे चर्चित नाम है वह राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का है.
उत्तर प्रदेश के लिए खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के इस दौर में भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर सहारनपुर के प्रतिभावन क्रिकेटर अमान को चुना गया है. इससे पहले एशिया कप में भारत की ओर से हिस्सा ले चुके अमान के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम का कप्तान चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर अमान एक्शन में नजर आएंगे.
मोहम्मद अमान बने भारत अंडर-19 टीम के कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सहारनपुर के खानआलमपुरा निवासी मोहम्मद अमान को अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. इस उपलब्धि से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. इससे पहले नवंबर 2023 में हुए एशिया कप में अमान अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. मोहम्मद अमान बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वर्ष 2023 में वह सबसे पहले उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान बनाए गए थे.
उनके प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई ने चैलेंजर ट्रॉफी के लिए उनका चयन इंडिया-ए टीम के लिए किया. चैलेंजर ट्रॉफी में अमान ने दो शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. नतीजा चैलेंजर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उनको एशिया कप के लिए अंडर-19 भारतीय टीम में जगह दी गई थी.
मोहम्मद अमान बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वर्ष 2023 में वह सबसे पहले उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान बनाए गए. उनके प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई ने चैलेंजर ट्रॉफी के लिए उनका चयन इंडिया-ए टीम के लिए किया. चैलेंजर ट्रॉफी में अमान ने दो शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. नतीजा चैलेंजर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उनको एशिया कप के लिए अंडर-19 भारतीय टीम में जगह दी गई थी.
कैसा रहेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ तीन वनडे और दो चार दिवसीय टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को कर दिया गया है. 21, 23 और 26 सितंबर को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पहला टेस्ट और 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. तीन वनडे मैच पांडुचेरी में और दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे.
भारत की वनडे अंडर-19 टीम: रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युद्धज गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राज अवत, मोहम्मद एनान.
भारत की टेस्ट अंडर-19 टीम: : वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा (उपक्पतान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी , समित द्रविड़ , अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा , समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह , मोहम्मद एनान.