ETV Bharat / sports

सीएम योगी की लखनऊ के फैंस को बड़ी सौगात, बिना टिकट के देखेंगे मोहन बागान और ईस्ट बंगाल का मैच - Mohun Bagan vs East Bengal

Mohun Bagan vs East Bengal: मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच धमाकेदार फुटबाल मैच लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में फैंस फ्री में देख सकते हैं. स्टेडिमय में इस मैच के लिए कोई टिकट नहीं रखा गया है. पढ़िए पूरी खबर..

Mohun Bagan vs East Bengal
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की टीमें (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 1, 2024, 10:12 PM IST

लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच प्रतिष्ठित फुटबाल मैच लखनऊ के दर्शकों के लिए पूरी तरह से मुफ्त होगा. मैदान में प्रवेश करने के लिए दर्शकों को कोई भी टिकट खरीद कर नहीं लेना होगा. शाम 6:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि इस मैच का उद्घाटन करेंगे. इस मैच में भाग लेने के लिए ईस्ट बंगाल की टीम लखनऊ पहुंच चुकी है. मोहन बागान की टीम सोमवार की सुबह लखनऊ पहुंच जाएगी.

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच फ्री में देखें मैच
इस मैच की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने रविवार की दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में इन बातों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ आगे बढ़ाए हैं. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दो सितंबर को दूधिया रोशनी के बीच दुनिया के पांच सबसे मशहूर मुकाबले में से एक ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच 90 मिनट का जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलेगा.

Mohun Bagan vs East Bengal
मोहन बागान और ईस्ट बंगाल (IANS PHOTO)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे मुकाबला का उद्घाटन
इसके अलावा अखिल भारतीय फुटबाल संघ उत्तर प्रदेश में लगभग 100000 फुटबॉल स्कूलों में वितरित करेगा. ताकि ग्रासरूट लेवल पर यूपी में फुटबॉल बढ़ सके. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लंबे समय बाद कोई बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर स्टेडियम में जबरदस्त तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुकाबला का उद्घाटन करेंगे. मुकाबला के बाद उत्तर प्रदेश में फुटबॉल को आगे बढ़ाने के अन्य प्रयास भी किए जाएंगे. जिसमें प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए नोएडा में एक अलग से स्टेडियम और अकादमी का भी निर्माण किया जाएगा.

दुनिया में स्पेन, इंग्लैंड, ब्राज़ील और अर्जेंटीना के क्लबों बाद सबसे अधिक कोई मुकाबला मशहूर है तो वह ईस्ट बंगाल और मोहन बागान का है. कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में इन क्लबोन के बीच मुकाबला को देखने के लिए 135000 तक दर्शन आ चुके हैं. जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 25 करोड़ के करीब आबादी वाला राज्य है जिसकी आबादी फुटबॉल को पसंद करने वाले कई देशों से कहीं ज्यादा है. इसलिए यहां फुटबॉल के विकास को लेकर अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्यों उनसे जब मुलाकात हुई तो महसूस किया गया कि फुटबॉल को बढ़ावा देने की जरूरत है. जिसमें इस बड़े मुकाबले को आयोजित करने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में 100000 फुटबॉल का वितरण किया जाएगा.

स्कूलों में 1 लाख फुटबॉल बांटे जाएंगे फ्री
1 लाख फुटबॉल के माध्यम से हम 22 लाख फुटबॉल खिलाड़ियों को तैयार कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे ही टैलेंट हंट कर करके हम यूपी में इस खेल को आगे बढ़ाएंगे. खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि शाम 6:00 बजे से मुकाबला शुरू होगा. मुकाबला फ्लड लाइट में खेला जाएगा. शाम 5:00 बजे से दर्शक आने लगेंगे. इस मैच के लिए टिकट की व्यवस्था नहीं होगी. प्रवेश निशुल्क होगा. यह निर्णय लिया गया है.

ये खबर भी पढ़ें : मोहम्मद अमान बने भारत के अंडर-19 कप्तान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे ऑस्ट्रेलिया से मैच

लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच प्रतिष्ठित फुटबाल मैच लखनऊ के दर्शकों के लिए पूरी तरह से मुफ्त होगा. मैदान में प्रवेश करने के लिए दर्शकों को कोई भी टिकट खरीद कर नहीं लेना होगा. शाम 6:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि इस मैच का उद्घाटन करेंगे. इस मैच में भाग लेने के लिए ईस्ट बंगाल की टीम लखनऊ पहुंच चुकी है. मोहन बागान की टीम सोमवार की सुबह लखनऊ पहुंच जाएगी.

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच फ्री में देखें मैच
इस मैच की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने रविवार की दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में इन बातों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ आगे बढ़ाए हैं. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दो सितंबर को दूधिया रोशनी के बीच दुनिया के पांच सबसे मशहूर मुकाबले में से एक ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच 90 मिनट का जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलेगा.

Mohun Bagan vs East Bengal
मोहन बागान और ईस्ट बंगाल (IANS PHOTO)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे मुकाबला का उद्घाटन
इसके अलावा अखिल भारतीय फुटबाल संघ उत्तर प्रदेश में लगभग 100000 फुटबॉल स्कूलों में वितरित करेगा. ताकि ग्रासरूट लेवल पर यूपी में फुटबॉल बढ़ सके. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लंबे समय बाद कोई बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर स्टेडियम में जबरदस्त तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुकाबला का उद्घाटन करेंगे. मुकाबला के बाद उत्तर प्रदेश में फुटबॉल को आगे बढ़ाने के अन्य प्रयास भी किए जाएंगे. जिसमें प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए नोएडा में एक अलग से स्टेडियम और अकादमी का भी निर्माण किया जाएगा.

दुनिया में स्पेन, इंग्लैंड, ब्राज़ील और अर्जेंटीना के क्लबों बाद सबसे अधिक कोई मुकाबला मशहूर है तो वह ईस्ट बंगाल और मोहन बागान का है. कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में इन क्लबोन के बीच मुकाबला को देखने के लिए 135000 तक दर्शन आ चुके हैं. जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 25 करोड़ के करीब आबादी वाला राज्य है जिसकी आबादी फुटबॉल को पसंद करने वाले कई देशों से कहीं ज्यादा है. इसलिए यहां फुटबॉल के विकास को लेकर अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्यों उनसे जब मुलाकात हुई तो महसूस किया गया कि फुटबॉल को बढ़ावा देने की जरूरत है. जिसमें इस बड़े मुकाबले को आयोजित करने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में 100000 फुटबॉल का वितरण किया जाएगा.

स्कूलों में 1 लाख फुटबॉल बांटे जाएंगे फ्री
1 लाख फुटबॉल के माध्यम से हम 22 लाख फुटबॉल खिलाड़ियों को तैयार कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे ही टैलेंट हंट कर करके हम यूपी में इस खेल को आगे बढ़ाएंगे. खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि शाम 6:00 बजे से मुकाबला शुरू होगा. मुकाबला फ्लड लाइट में खेला जाएगा. शाम 5:00 बजे से दर्शक आने लगेंगे. इस मैच के लिए टिकट की व्यवस्था नहीं होगी. प्रवेश निशुल्क होगा. यह निर्णय लिया गया है.

ये खबर भी पढ़ें : मोहम्मद अमान बने भारत के अंडर-19 कप्तान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे ऑस्ट्रेलिया से मैच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.