ETV Bharat / sports

भारत के वो 'अनलकी' सलामी बल्लेबाज, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं जड़ पाए एक भी शतक - Indian openers

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 3 hours ago

Indian openers who could not scored century : आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के उन सलामी बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत तो कई बार की लेकिन वो एक भी शतक नहीं लगा पाए. पढ़िए पूरी खबर...

Parthiv Patel
पार्थिक पटेल (IANS PHOTO)

नई दिल्ली: एशिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक भारतीय क्रिकेट टीम है. हमेशा क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया ने अपना दबदबा साबित किया है. इंडियन क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब भी जीता है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 4 आईसीसी वर्ल्ड कप भी अपने नाम किए हैं, जिनमें दो वनडे और दो टी20 वर्ल्ड कप शामिल हैं. ये सब भारतीय बल्लेबाजों के चलते संभव हो पाया है. भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा से अपनी गेंदबाजी की तुलना में हमेशा से अपने बल्लेबाजी के लिए मजबूत मानी जीत रही है.

इसमें भारत के उन बल्लेबाजों का योगदान रहा है, जिन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए भारत को हमेशा आगे रखा है. ऐसे ओपनर्स में सुनील गवास्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों का नाम शामिल हैं. लेकिन आज हम आपको भारत के ऐसे बदनसीब सलामी बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने भारत के लिए ओपनिंग तो की लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक शतक भी नहीं लगा पाए.

भारत के सलामी बल्लेबाज जो नहीं लगा पाए एक भी शतक

आकाश चोपड़ा : इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर उन सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने भारत के लिए पारी की शुरुआत तो की लेकिन वो भारत के लिए शतक नहीं लगा पाए. उन्होंने भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेला है. आकाश ने 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 4 अर्धशतकों की मदद से 437 रन बनाए हैं.

आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा (IANS PHOTO)

पार्थिव पटेल : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल भी उन ओपनर्स में से एक हैं, जिन्होंने भारत के लिए पारी की शुरुआत तो की लेकिन वो एक भी शतक नहीं लगा पाए. पार्थिव भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में खेले लेकिन शतक नहीं जड़ सके. पार्थिव ने 25 टेस्ट में 6 अर्धशतक के साथ 934, 38 वनडे में 4 अर्धशतकों के साथ 736 और 2 टी20 मैचों में भारत के लिए 36 रन बनाए हैं.

पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल (IANS PHOTO)

अभिनव मुकंद : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकंद के नाम भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक दर्ज नहीं है. मुकंद ने भारत के लिए सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 14 पारियों में 2 अर्दशतकों की मदद से कुल 320 रन बनाए हैं.

अभिनव मुकंद
अभिनव मुकंद (IANS PHOTO)
ये खबर भी पढ़ें : ऋषभ पंत या एमएस धोनी कौन है भारत का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज, दिग्गज ने बताई हकीकत

नई दिल्ली: एशिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक भारतीय क्रिकेट टीम है. हमेशा क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया ने अपना दबदबा साबित किया है. इंडियन क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब भी जीता है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 4 आईसीसी वर्ल्ड कप भी अपने नाम किए हैं, जिनमें दो वनडे और दो टी20 वर्ल्ड कप शामिल हैं. ये सब भारतीय बल्लेबाजों के चलते संभव हो पाया है. भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा से अपनी गेंदबाजी की तुलना में हमेशा से अपने बल्लेबाजी के लिए मजबूत मानी जीत रही है.

इसमें भारत के उन बल्लेबाजों का योगदान रहा है, जिन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए भारत को हमेशा आगे रखा है. ऐसे ओपनर्स में सुनील गवास्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों का नाम शामिल हैं. लेकिन आज हम आपको भारत के ऐसे बदनसीब सलामी बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने भारत के लिए ओपनिंग तो की लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक शतक भी नहीं लगा पाए.

भारत के सलामी बल्लेबाज जो नहीं लगा पाए एक भी शतक

आकाश चोपड़ा : इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर उन सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने भारत के लिए पारी की शुरुआत तो की लेकिन वो भारत के लिए शतक नहीं लगा पाए. उन्होंने भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेला है. आकाश ने 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 4 अर्धशतकों की मदद से 437 रन बनाए हैं.

आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा (IANS PHOTO)

पार्थिव पटेल : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल भी उन ओपनर्स में से एक हैं, जिन्होंने भारत के लिए पारी की शुरुआत तो की लेकिन वो एक भी शतक नहीं लगा पाए. पार्थिव भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में खेले लेकिन शतक नहीं जड़ सके. पार्थिव ने 25 टेस्ट में 6 अर्धशतक के साथ 934, 38 वनडे में 4 अर्धशतकों के साथ 736 और 2 टी20 मैचों में भारत के लिए 36 रन बनाए हैं.

पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल (IANS PHOTO)

अभिनव मुकंद : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकंद के नाम भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक दर्ज नहीं है. मुकंद ने भारत के लिए सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 14 पारियों में 2 अर्दशतकों की मदद से कुल 320 रन बनाए हैं.

अभिनव मुकंद
अभिनव मुकंद (IANS PHOTO)
ये खबर भी पढ़ें : ऋषभ पंत या एमएस धोनी कौन है भारत का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज, दिग्गज ने बताई हकीकत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.