ETV Bharat / sports

क्रीज से बाहर होने के बावजूद रन आउट नहीं दिए गए अल्जारी जोसेफ, देखते रह गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी - अल्जारी जोसेफ

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जोसेफ अल्जारी क्रीज से बाहर होने के बाद आउट नहीं दिए गए. हालांकि, स्क्रीन पर साफ देखा जा सकता है कि वह क्रीज में नहीं पहुंचे हैं. पढ़ें पूरी खबर.....

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 12, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Feb 12, 2024, 2:47 PM IST

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. लेकिन दूसरे मैच में एक अलग ही घटना देखने को मिली. जहां, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अल्जारी जोसेफ को क्रीज से बाहर होने के बाद भी रन आउट करने पर वापस पवेलियन नहीं भेजा गया.

दरअसल हुआ यूं कि पारी के 19वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने कवर ड्राइव लगाया. मिचेल मार्श ने दूसरे छोर पर स्पेंसर जॉनसन की तरफ गेंद को थ्रो किया और वह टप्पा खाकर स्टंप पर जा लगी. स्टंप पर लगने के बाद फील्डरों ने उस तरह का जोश नहीं दिखाया और मार्श सीधा हिट न लगने की वजह से निराश दिखाई दिए. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लगा कि अपील तीसरे अंपायर के पास पहुंचा दी गई है. उसके बाद फील्ड अंपायर ने टीवी अंपायर से कहा कि कोई अपील नहीं की गई.

रीप्ले में साफ देखा जा सकता था कि जोसेफ क्रीज से बाहर थे. रीप्ले देखकर इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. लेकिन, फील्ड अंपायर ने आउट देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के अपील न करने की वजह से उन्हें आउट नहीं किया जा सकता है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस पर नाराज हुए उनका कहना था कि हमारी तरफ से अपील हुई है हमें लगा अंपायर ने स्क्रीन अंपायर के पास भेज दिया है.

ग्लेन मैक्सवेल ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि अंपायर को लगा कि किसी ने अपील नहीं की है और हममें से कुछ खिलाड़ियों ने सोचा कि हमने अपील की है. हम एक तरह से रुक गए, यह सोचकर कि अंपायर ने इसे ऊपर भेज दिया है, और हर कोई बड़ी स्क्रीन पर देखने लगा. बल्लेबाज ने पहले ही चलना शुरू कर दिया था.

आपको बता दें कि कानून 31.3, अपील का समय, कहता है कि किसी अपील के सही होने के लिए, इसे गेंदबाज द्वारा अपना रन-अप शुरू करने से पहले किया जाना चाहिए या, अगर कोई रन-अप नहीं है, तो उसे अगला गेंदबाजी एक्शन देने से पहले किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : अंडर-19 विश्व कप : जूनियर कंगारू ने फाइनल में भारत को हराकर 19 नवंबर के जख्म किए हरे

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. लेकिन दूसरे मैच में एक अलग ही घटना देखने को मिली. जहां, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अल्जारी जोसेफ को क्रीज से बाहर होने के बाद भी रन आउट करने पर वापस पवेलियन नहीं भेजा गया.

दरअसल हुआ यूं कि पारी के 19वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने कवर ड्राइव लगाया. मिचेल मार्श ने दूसरे छोर पर स्पेंसर जॉनसन की तरफ गेंद को थ्रो किया और वह टप्पा खाकर स्टंप पर जा लगी. स्टंप पर लगने के बाद फील्डरों ने उस तरह का जोश नहीं दिखाया और मार्श सीधा हिट न लगने की वजह से निराश दिखाई दिए. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लगा कि अपील तीसरे अंपायर के पास पहुंचा दी गई है. उसके बाद फील्ड अंपायर ने टीवी अंपायर से कहा कि कोई अपील नहीं की गई.

रीप्ले में साफ देखा जा सकता था कि जोसेफ क्रीज से बाहर थे. रीप्ले देखकर इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. लेकिन, फील्ड अंपायर ने आउट देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के अपील न करने की वजह से उन्हें आउट नहीं किया जा सकता है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस पर नाराज हुए उनका कहना था कि हमारी तरफ से अपील हुई है हमें लगा अंपायर ने स्क्रीन अंपायर के पास भेज दिया है.

ग्लेन मैक्सवेल ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि अंपायर को लगा कि किसी ने अपील नहीं की है और हममें से कुछ खिलाड़ियों ने सोचा कि हमने अपील की है. हम एक तरह से रुक गए, यह सोचकर कि अंपायर ने इसे ऊपर भेज दिया है, और हर कोई बड़ी स्क्रीन पर देखने लगा. बल्लेबाज ने पहले ही चलना शुरू कर दिया था.

आपको बता दें कि कानून 31.3, अपील का समय, कहता है कि किसी अपील के सही होने के लिए, इसे गेंदबाज द्वारा अपना रन-अप शुरू करने से पहले किया जाना चाहिए या, अगर कोई रन-अप नहीं है, तो उसे अगला गेंदबाजी एक्शन देने से पहले किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : अंडर-19 विश्व कप : जूनियर कंगारू ने फाइनल में भारत को हराकर 19 नवंबर के जख्म किए हरे
Last Updated : Feb 12, 2024, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.