नई दिल्ली : 19 नवंबर 2023 की वो रात शायद ही कोई भूला हो, जब देश के हर क्रिकेट फैंस के ख्वाबों को लगे पंख टूट गए थे. वनडे विश्व कप 2023 में भारत टूर्नामेंट के सभी मैच जीतकर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. स्टेडियम में बैठे 1.30 लाख की आखें भारतीय टीम को फाइनल में हारता देख नम थी. उस क्षण को भुलाने और नया जश्न मनाने का मौका फिर आया जब भारत अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था. लेकिन, अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा दिया.
इस हार के साथ ही भारतीय फैंस का वो जख्म फिर से हरा हो गया जब 2023 विश्व कप में फैंस ने भारत को ऑस्ट्रेलिया से हारते देखा. जब भारतीय खिलाड़ियों के टूटे दिल को हौंसला देने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे. इस हार के साथ ही उस जूनियार टीम से सीनियर टीम का बदला लेने का सपना भी टूट गया. भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अब तक लाजवाब प्रदर्शन किया है और एक मैच भी नहीं हारा है जैसे भारतीय सीनियर टीम ने 2023 विश्व कप में एक मैच भी नहीं हारा था. अंडर 19 में न सिर्फ भारतीय टीम ने सभी मैच जीते बल्कि विरोधी टीमों को बड़े अंतर से हराया है.
इस हार के साथ ही भारतीय टीम का फाइनल में अजेय रहने का रिकॉर्ड भी टूट गया है. भारत इससे पहले दो बार ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भिड़ा और उसको दो बार जीत हासिल हुई लेकिन तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ा. ऑस्ट्रेलिया के नाम अंडर 19 विश्व कप में चार ट्राफी हो गई हैं भारत से एक पीछे है भारत के नाम 6 ट्राफियां है. इस टूर्नामेंट में अफ्रीका के क्वेना मफाका को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्होंने 6 मैचों में अपने नाम 21 विकेट झटके थे.