नई दिल्ली : अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. इस विश्व कप के सभी मैचों में भारत ने अब तक पहले बल्लेबाजी की है. भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में काफी मजबूत है. भारत पिछले मैच की तरह उसी प्लेइंग 11 के साथ उतरने वाली है टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज और सुपर सिक्स के सभी मैचों में विपक्षी टीम को धूल चटाई है. भारत ने अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीते हैं. पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 86 रन से हराने के बाद आयरलैंड और यूएसए को 201 रन से मात दी थी. उसके बाद सुपर सिक्स मैच में भारत ने न्यूजीलैंज जैसी मजबूत टीम को 214 रन और नेपाल को 132 रन से मात दी थी.
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान उदय साहरान ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. सुबह हमेशा कुछ न कुछ होता है और यह हमारे लिए एक नया विकेट है. हम पहले गेंदबाजी करने के लिए भी तैयार थे, हम कई बार टॉस हारे इसलिए हमें हमेशा बल्लेबाजी करनी पड़ी. हम पूरी तरह से तैयार हैं, दबाव और बाहरी शोर से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हम सिर्फ अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करना चाहते हैं.
अफ्रीका के कप्तान जुआन जेम्स ने कहा कि मैं भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करता. बस यही चाहता हूं कि खिलाड़ी वहां जाएं और आनंद लें. हम उनके साथ खेलने में आत्मविश्वास महसूस करते हैं, हमने उन्हें दो बार हराया है. हमारी टीम में एक बदलाव किया गया है.
दोनों ही टीमें इस मुकाबले में काफी मजबूत हैं. भारतीय टीम के चार बल्लेबाज इस विश्व कप में शतक ठोक चुके हैं. कप्तान उदय साहरान, अर्शिन कुलकर्णी, सचिन दास और मुशीर खान ने शतकीय पारियां खेली है. मुशीर खान लगातार दो बार शतक लगा चुके हैं. वहीं भारत के बल्लेबाजों को अफ्रीका के गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज क्वेना मफाका टूर्नामेंट में तीन बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं. उन्होंने विरोधी टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत - आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे
दक्षिण अफ्रीका - लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मरैस, जुआन जेम्स (कप्तान), ओलिवर व्हाइटहेड, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका