ETV Bharat / sports

कप्तान उदय साहरान और सचिन दास ने नेपाल के खिलाफ ठोका शतक - सचिन दास

भारत बनाम नेपाल के बीच खेले जा रहे सुपर सिक्स मुकाबले में सचिन दास फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने नेपाल के खिलाफ 116 रनों की शतकीय पारी खेली. कप्तान उदय साहरान ने एक बार अच्छी पारी खेलते हुए शतक जमाया. पढ़ें पूरी खबर....

उदय साहरान और सचिन दास
उदय साहरान और सचिन दास
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2024, 6:26 PM IST

नई दिल्ली : भारत बनाम नेपाल के बीच अंडर 19 का सुपर सिक्स मैच में भारतीय बल्लेबाज उदय साहरान और सचिन दास का जलवा रहा. दोनों खिलाड़ियों मे बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी. इन दोनों बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने नेपाल के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 297 रन बनाए. नेपाल को जीत के लिए 298 रनों की जरूरत होगी.

सचिन दास का शानदार शतक
भारतीय टीम की एक विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए सचिन दास ने अपनी टीम को संभाला. उन्होंने न सिर्फ विकेटों के गिरने को रोका बल्कि भारतीय टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. सचिन ने 114 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों में 116 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्को और 11 चौके लगाए.

इससे पहले सचिन दास अंडर 19 विश्व कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 26 आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 21 यूएसए के खिलाफ 20 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 रन बनाए थे. उनको आज मुशीर खान से पहले बल्लेबाजी के लिए मौका दिया गया था. इस मौका का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया.

उदय साहरान का कप्तानी शतक
भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान उदय साहरान ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए सचिन दास का साथ दिया. उन्होंने 107 गेंदों में 101 रन की पारी खेली. इस दौरान उदय ने 9 चौके लगाए हालांकि उनकी इस शतकीय पारी में एक भी चौका शामिल नहीं था. उदय साहरान ने इससे पहले विश्व कप मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में 64 रन, आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 75, यूएसए के खिलाफ 35 और न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर 6 मैच में 34 रन बनाए थे. इसके बाद यह उनका अच्छा कम बैक था.

यह भी पढ़ें : अंडर 19 विश्व कप 2024 : भारत ने नेपाल को दिया 298 रनों का लक्ष्य, सचिन-उदय ने ठोके शतक

नई दिल्ली : भारत बनाम नेपाल के बीच अंडर 19 का सुपर सिक्स मैच में भारतीय बल्लेबाज उदय साहरान और सचिन दास का जलवा रहा. दोनों खिलाड़ियों मे बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी. इन दोनों बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने नेपाल के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 297 रन बनाए. नेपाल को जीत के लिए 298 रनों की जरूरत होगी.

सचिन दास का शानदार शतक
भारतीय टीम की एक विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए सचिन दास ने अपनी टीम को संभाला. उन्होंने न सिर्फ विकेटों के गिरने को रोका बल्कि भारतीय टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. सचिन ने 114 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों में 116 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्को और 11 चौके लगाए.

इससे पहले सचिन दास अंडर 19 विश्व कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 26 आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 21 यूएसए के खिलाफ 20 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 रन बनाए थे. उनको आज मुशीर खान से पहले बल्लेबाजी के लिए मौका दिया गया था. इस मौका का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया.

उदय साहरान का कप्तानी शतक
भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान उदय साहरान ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए सचिन दास का साथ दिया. उन्होंने 107 गेंदों में 101 रन की पारी खेली. इस दौरान उदय ने 9 चौके लगाए हालांकि उनकी इस शतकीय पारी में एक भी चौका शामिल नहीं था. उदय साहरान ने इससे पहले विश्व कप मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में 64 रन, आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 75, यूएसए के खिलाफ 35 और न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर 6 मैच में 34 रन बनाए थे. इसके बाद यह उनका अच्छा कम बैक था.

यह भी पढ़ें : अंडर 19 विश्व कप 2024 : भारत ने नेपाल को दिया 298 रनों का लक्ष्य, सचिन-उदय ने ठोके शतक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.