देहरादून: उत्तराखंड में होने जा रही उत्तराखंड प्रीमियर लीग UPL के लिए 16 जून से ट्रायल शुरू होने जा रहे हैं. UPL में कम से कम 60 अनकैप्ड खिलाड़ियों को ट्रायल के बाद सलेक्ट किया जाएगा. सितंबर में उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा. इसमें महिलाओं की भी तीन टीमें भाग लेंगी.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड इस साल सितंबर महीने में उत्तराखंड प्रीमियर लीग और विमेंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहा है. उत्तराखंड प्रीमियर लीग में टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ की कुल 6 और विमेंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग में तीन टीमें हिस्सा लेंगी. ये टीमें टूर्नामेंट में डे नाइट मैच खेलेंगी.
लीग के लिए आइकॉन प्लेयर्स, बोर्ड ट्रॉफी प्लेयर्स और अनकैप्ड प्लेयर्स का चयन करके टीमों का गठन किया जाएगा. इसमें अनकैप्ड प्लेयर्स की चयन प्रक्रिया के लिए 16 जून से 23 जून तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और हाइलैंड स्पोर्ट्स ग्राउंड काशीपुर में ओपन ट्रायल किए जाएंगे. इच्छुक क्रिकेटर इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं.
लीग के सभी मैच स्पोर्ट्स 18 और जिओ सिनेमा पर लाइव दिखाए जाएंगे. आईपीएल की तर्ज पर उत्तराखंड के तीन जिलों में फैन पार्क भी लगाए जाएंगे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा का कहना है कि अनकैप्ड प्लेयर के चयन के लिए 15 जून तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे. 17 जून से ओपन ट्रायल होंगे. इन ट्रायल के दौरान टीम फ्रेंचाइजी भी साथ होंगी. उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि खिलाड़ी अंडर-19 की शर्तों को पूरा करता हो.
ये भी पढ़ें: