नई दिल्ली: थाईलैंड ओपन 2024 के महिला डबल्स सेमीफाइनल मैच में शानिवार को भारतीय जोड़ी तनीषा कार्स्टो और अश्विनी पोनप्पा को हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनके फाइनल में जाने का सपना भी टूट गया है. भारत की इस जोड़ी का मुकाबला सेमीफाइनल में थाईलैंड की शीर्ष वरीय जोड़ी जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंडा प्राजोंगजई से हुआ. इस मैच में थाईलैंड की शटलर्स ने सीधें सेटों में भारत को हरा दिया. तनीषा कार्स्टो और अश्विनी पोनप्पा इस मैच को 21-12 और 22-20 से हार गईं.
पहले सेट में मिली भारत को 21-12 से हार
इस मैच का पहला सेट एकतरफा रहा और भारती जोड़ी को हार मिली. इस सेट में थाईलैंड की शटलर्स ने भारतीय शटरल्स को 21-12 से हरा दिया. इसके बाद दूसरे सेट की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही और एक समय पर तनीषा और पोनप्पा 3-2 से आगे थीं. इस शानदार खेले को भारतीय प्लेयर्स ने जारी रखा और 8 -3 से आगे निकल गईं. इसके बाद थाईलैंड की जोंगकोलफान और प्राजोंगजई ने शानदार वापसी की और स्कोर को दूसरे सेट में 8-8 से बराबर कर दिया.
दूसरा सेट रहा काफी मजेदार
इसके बाद दूसरे सेट के इंटरवल तक थाईलैंड की खिलाड़ियों का स्कोर 11 से ऊपर पहुंच गई और भारतीय शटलर्स 8 पर रह गईं तब उन पर हार का खतरा मंडराने लगा. तनीषा और पोनप्पा ने 14-10 से पिछड़ने के बाद वापसी करने की पूरी कोशिश की. वो वापसी में सफल हुईं और स्कोर 14-14 कर दिया. यहां से मैच का रुख पूरी तरह बदल गया और दूसरे सेट के अंतिम क्षणों में दोनों टीमें 20-20 की बराबरी पर आग गईं. इसके बाद थाईलैंड की जोड़ी ने 2 प्वाइंट्स हासिल कर 22-20 से मैच अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही भारतीय जोड़ी की सेमीफाइनल से ही चुनौती खत्म हो गई. तनीषा और अश्विनी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया की ली यू लिम और शेन सेउंग चान की जोड़ी को 21-15, 21-23, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
पुरुष मेंस डबल्स टीम ने बनाई फाइनल में जगह
इससे पहले थाईलैंड ओपन 2024 के पुरुष सेमीफानल में भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने एक बेहतरीन मुकाबले में चीनी ताइपे के लू मिंग-चे और तांग काई-वेई की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-11, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई लेकिन भारतीय महिलाओं निराशा हाथ लगी और उनका सफर सेमीफाइनल से ही खत्म हो गया.