ETV Bharat / sports

सात्विक-चिराग ने धमाकेदार जीत दर्ज कर बनाई प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह, प्रणय के हाथ लगी निराशा - Thailand Open 2024

बैंकॉक में खेले जा रहे थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय शटलर्स सात्विक-चिराग की स्टार भारतीय जोड़ी ने अपने विरोधियों पर जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बना ली है, तो वहीं अश्मिता चालिहा ने भी जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली है. पढ़ें पूरी खबर...

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (ANI Photos)
author img

By PTI

Published : May 15, 2024, 3:09 PM IST

Updated : May 15, 2024, 4:19 PM IST

बैंकॉक: बुधवार को थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी शानदार जीत हासिल कर मेंस डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. लेकिन थाईलैंड ओपन के मेंस सिंगल के शुरुआती दौर में हमवतन एचएस प्रणय को मीराबा लुवांग मैसनाम के हाथों हार मिली. इस हार से पांचवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणय को बड़ा झटका लगा है.

सात्विक और चिराग ने हासिल की शानदार जीत
भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग को शुरुआती दौर में मलेशिया के नूर मोहम्मद अजरीन अयूब अजरीन और टैन वी कियोंग की जोड़ी को 21-13, 21-13 से हरान में सिर्फ 34 मिनट लगे. सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी अगले दौर में ज़ी हाओ नान और ज़ेंग वेई हान की चीनी जोड़ी से भिड़ेगी. इस मैच के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है.

एचएस प्रणय को मिली हार
इन दोनों के अलावा प्रणय पहली बाधा पार करने में असफल रहे और 55 मिनट तक चले मैच में मीराबा से 19-21, 18-21 से हार गये. अब अगले दौर में मीराबा का मुकाबला डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसेन से होगा, जिन्होंने भारत की किरण जॉर्ज को 21-15, 13-21, 21-17 से हराया था. प्रणय की ये हार भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

अश्मिता चालिहा ने भी जीता अपना मैच
महिला के मैचों की बात करें तो, महिला एकल में, अश्मिता चालिहा ने इंडोनेशिया की एस्टर नुरुमी ट्राई वार्डोयो को कड़े संघर्ष के बाद 19-21, 21-15, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. लेकिन दूसरे दौर में अश्मिता का कड़ा मुकाबला इंतजार कर रहा है क्योंकि उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की हान यू से होगा. यू ने मालविका बंसोड के रूप में एक अन्य भारतीय पर 21-11, 21-10 से आसान जीत दर्ज की. इसके अलवा अन्य भारीतय शटलर उन्नति हुडा भी शुरूआती राउंड को पार करने में असफल रहीं और बेल्जियम की लियान टैन के खिलाफ गेम 21-14, 14-21, 9-21 से हार गईं.

ये खबर भी पढ़ें : थाईलैंड ओपन की मंगलवार से होगी शुरुआत, सात्विक-चिराग पर होंगी सभी की नजरें

बैंकॉक: बुधवार को थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी शानदार जीत हासिल कर मेंस डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. लेकिन थाईलैंड ओपन के मेंस सिंगल के शुरुआती दौर में हमवतन एचएस प्रणय को मीराबा लुवांग मैसनाम के हाथों हार मिली. इस हार से पांचवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणय को बड़ा झटका लगा है.

सात्विक और चिराग ने हासिल की शानदार जीत
भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग को शुरुआती दौर में मलेशिया के नूर मोहम्मद अजरीन अयूब अजरीन और टैन वी कियोंग की जोड़ी को 21-13, 21-13 से हरान में सिर्फ 34 मिनट लगे. सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी अगले दौर में ज़ी हाओ नान और ज़ेंग वेई हान की चीनी जोड़ी से भिड़ेगी. इस मैच के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है.

एचएस प्रणय को मिली हार
इन दोनों के अलावा प्रणय पहली बाधा पार करने में असफल रहे और 55 मिनट तक चले मैच में मीराबा से 19-21, 18-21 से हार गये. अब अगले दौर में मीराबा का मुकाबला डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसेन से होगा, जिन्होंने भारत की किरण जॉर्ज को 21-15, 13-21, 21-17 से हराया था. प्रणय की ये हार भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

अश्मिता चालिहा ने भी जीता अपना मैच
महिला के मैचों की बात करें तो, महिला एकल में, अश्मिता चालिहा ने इंडोनेशिया की एस्टर नुरुमी ट्राई वार्डोयो को कड़े संघर्ष के बाद 19-21, 21-15, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. लेकिन दूसरे दौर में अश्मिता का कड़ा मुकाबला इंतजार कर रहा है क्योंकि उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की हान यू से होगा. यू ने मालविका बंसोड के रूप में एक अन्य भारतीय पर 21-11, 21-10 से आसान जीत दर्ज की. इसके अलवा अन्य भारीतय शटलर उन्नति हुडा भी शुरूआती राउंड को पार करने में असफल रहीं और बेल्जियम की लियान टैन के खिलाफ गेम 21-14, 14-21, 9-21 से हार गईं.

ये खबर भी पढ़ें : थाईलैंड ओपन की मंगलवार से होगी शुरुआत, सात्विक-चिराग पर होंगी सभी की नजरें
Last Updated : May 15, 2024, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.