ETV Bharat / sports

टेनिस स्टार एंडी मरे ने किया संन्यास का ऐलान, जानें कब खेलेंगे आखिरी मैच - Andy Murray Retirement

Andy Murray Retirement : ब्रिटेन के पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने संन्यास की घोषणा की है. यह दिग्गज अपना आखिरी मैच कब खेलेगा जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Andy Murray Retirement
एंडी मरे संन्यास (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 5:56 PM IST

नई दिल्ली : स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के बाद ब्रिटेन के पूर्व विश्व नंबर 1 एंडी मरे ने पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया है. मरे ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया है. वह पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे.

37 वर्षीय एंडी मरे ने 2008 में बीजिंग खेलों से अपना ओलंपिक डेब्यू किया था. वह अपने आखिरी पेरिस ओलंपिक में एकल और युगल स्पर्धा में भाग लेंगे, जो उनका 5वां ओलंपिक होगा.

एंडी मरे लेंगे संन्यास
एंडी मरे ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'अपने आखिरी टेनिस टूर्नामेंट के लिए पेरिस पहुंच गया हूं. टीम ब्रिटेन के लिए प्रतिस्पर्धा करना मेरे करियर का अब तक का सबसे यादगार सप्ताह रहा है और मुझे इसे अंतिम बार खेलने का मौका पाकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है!'

दो बार जीता ओलंपिक स्वर्ण
ब्रिटिश खिलाड़ी मरे ने 2012 लंदन ओलंपिक में ग्रासकोर्ट पर अपना पहला गोल्ड मेडल जीता था. जहां फाइनल में उन्होंने स्विस दिग्गज रोजर फेडरर को तीन सेटों में हराया था. इसके बाद, रियो ओलंपिक 2016 फाइनल में, मरे ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराया और दो ओलंपिक एकल गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए.

3 ग्रैंडस्लैम पर कब्जा
इसके अलावा मरे ने 3 ग्रैंडस्लैम पर अपना कब्जा जमाया है. मरे ने 2013 और 2016 में दो बार विंबलडन का खिताब जीता. वहीं, 2012 में यूएस ओपन के विजेता बने. मरे 5 बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंचे, लेकिन 1 भी बार खिताब पर अपना कब्जा नहीं कर पाए.

बता दें कि, पेरिस ओलंपिक में टेनिस की शुरुआत 27 जुलाई को रोलां गैरो में होगी और 4 अगस्त को समाप्त होगी, जिसमें मेडल राउंड 2 अगस्त से खेले जाएंगे.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के बाद ब्रिटेन के पूर्व विश्व नंबर 1 एंडी मरे ने पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया है. मरे ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया है. वह पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे.

37 वर्षीय एंडी मरे ने 2008 में बीजिंग खेलों से अपना ओलंपिक डेब्यू किया था. वह अपने आखिरी पेरिस ओलंपिक में एकल और युगल स्पर्धा में भाग लेंगे, जो उनका 5वां ओलंपिक होगा.

एंडी मरे लेंगे संन्यास
एंडी मरे ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'अपने आखिरी टेनिस टूर्नामेंट के लिए पेरिस पहुंच गया हूं. टीम ब्रिटेन के लिए प्रतिस्पर्धा करना मेरे करियर का अब तक का सबसे यादगार सप्ताह रहा है और मुझे इसे अंतिम बार खेलने का मौका पाकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है!'

दो बार जीता ओलंपिक स्वर्ण
ब्रिटिश खिलाड़ी मरे ने 2012 लंदन ओलंपिक में ग्रासकोर्ट पर अपना पहला गोल्ड मेडल जीता था. जहां फाइनल में उन्होंने स्विस दिग्गज रोजर फेडरर को तीन सेटों में हराया था. इसके बाद, रियो ओलंपिक 2016 फाइनल में, मरे ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराया और दो ओलंपिक एकल गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए.

3 ग्रैंडस्लैम पर कब्जा
इसके अलावा मरे ने 3 ग्रैंडस्लैम पर अपना कब्जा जमाया है. मरे ने 2013 और 2016 में दो बार विंबलडन का खिताब जीता. वहीं, 2012 में यूएस ओपन के विजेता बने. मरे 5 बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंचे, लेकिन 1 भी बार खिताब पर अपना कब्जा नहीं कर पाए.

बता दें कि, पेरिस ओलंपिक में टेनिस की शुरुआत 27 जुलाई को रोलां गैरो में होगी और 4 अगस्त को समाप्त होगी, जिसमें मेडल राउंड 2 अगस्त से खेले जाएंगे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.