नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें कई खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है तो कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऐलान दलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर किया जा सकता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच के लिए 12 सितंबर को चेन्नई पहुंच सकती है जहां वह 19 सितंबर से होने वाले टेस्ट मैच के लिए अभ्यास करती हुई नजर आएगी. इसके साथ ही बीसीसीआई ने मुंबई के युवा ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाले पहले टेस्ट से पहले चेन्नई में टीम इंडिया के शिविर में शामिल होने के लिए कहा है.
UPDATES ON INDIAN CRICKET. [Gaurav Gupta from TOI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 9, 2024
- Team will reach Chennai on 12th
- There will be a 5 day Camp at Chepauk
- BCCI has called in Himanshu Singh for the camp, action similar to Ashwin & Agarkar has impressed with him
- Injury on knee & ankle for Tushar Deshpande pic.twitter.com/mH9JP8FzzB
रिपोर्ट के मुताबिक शिविर 13 से 18 सितंबर तक चलेगा. एक सूत्र ने बताया, 'शिविर के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को 12 सितंबर को चेन्नई पहुंचने को कहा गया है. दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ी पहले मैच के बाद चेन्नई के लिए रवाना होंगे.
शनिवार को 21 वर्षीय हिमांशु ने डॉ. (कैप्टन) के थिमप्पाया मेमोरियल टूर्नामेंट में अलूर-1 ग्राउंड पर आंध्र के खिलाफ मुंबई के लिए 74 रन देकर 7 विकेट लिए. रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत अगरकर पिछले कुछ समय से हिमांशु से प्रभावित हैं और उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं.
बता दें, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पिछले महीने पाकिस्तान को उसके घर में हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी. ऐसे में बांग्लादेश के हौसले सातवें आसमान पर होंगे. बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने मीरपुर में भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अभ्यास शुरू भी कर दिया है. कुछ दिनों में ही टीम भारत पहुंचकर अभ्यास करेगी.
इसके अलावा भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में यश दया को टेस्ट में पहली बार मौका दिया है अगर उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलती है तो उनका टेस्ट डेब्यू होगा. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले आकाशदीप को एक बार फिर सेलेक्टर्स ने मौका दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू में तो शानदार प्रदर्शन किया था ही बल्कि, दलीप ट्रॉफी में भी एक मैच में 9 विकेट हासिल की हैं.