नई दिल्ली : 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. भारतीय टीम का अगला मिशन अब श्रीलंका दौरा है. इस दौरे पर भारत को श्रीलंका के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 27 जुलाई से शुरू होनी है. इसके पहले टीम इंडिया सोमवार को श्रीलंका पहुंच गई है. टीम के एयरपोर्ट से निकलने का वीडियो सामने आया है.
TEAM INDIA HAS REACHED IN SRI LANKA LED BY GAUTAM GAMBHIR. 🔥 (RevSportz).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 22, 2024
- All the Best, Team India. 🇮🇳pic.twitter.com/fjp5kz6sIX
टीम इंडिया पहुंची श्रीलंका
भारतीय क्रिकेट टीम का नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मुख्य कोच गौतम गंभीर, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और अभिषेक नायर भी दिख रहे हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन के साथ-साथ शुभमन गिल और ऋषभ पंत को भी एयरपोर्ट से बाहर देखा जा सकता है. टीम इंडिया सीरीज से पहले तैयारियों के लिए कल से अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी.
TEAM INDIA REACHES SRI LANKA WITH THE NEW HEAD COACH GAUTAM GAMBHIR. 🇮🇳pic.twitter.com/RExL9O3cd8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2024
गंभीर-सूर्या की होगी परीक्षा
श्रीलंका दौरे पर नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की कड़ी परीक्षा होगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद प्लेइंग-11 को चुनने के लिए भी दोनों को माथापच्ची करनी पड़ेगी. दोनों ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स में रहते हुए साथ में काम किया है. खबरों के अनुसार सूर्या टी20 कप्तान के लिए गंभीर की पहली पसंद थे, तभी बीसीसीआई ने उन्हें नया टी20 कप्तान नियुक्त किया है.
भारत का श्रीलंका दौरा पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया इस सीरीज में 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी. सीरीज के सभी टी20 मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे. टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई को समाप्त होगी. वहीं, वनडे मैच 2 अगस्त से कोलंबो में खेले जाएंगे.
भारत बनाम श्रीलंका टी20I शेड्यूल :-
- पहला टी20I : 27 जुलाई
- दूसरा टी20I : 28 जुलाई
- तीसरा टी20I : 30 जुलाई
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल :-
- पहला वनडे : 2 अगस्त
- दूसरा वनडे : 4 अगस्त
- तीसरा वनडे : 7 अगस्त
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.