ETV Bharat / sports

सुपरफ्लॉप संडे: एक बार नहीं बल्कि 3 बार टूटा फैंस का दिल, खिताबी मुकाबला भी हार गई भारतीय टीम - U 19 ASIA CUP FINAL

भारत की एक नहीं बल्कि तीन क्रिकेट टीमों को संडे को करारी हार मिली है. एशिया कप के फाइनल में भी भारत हार गया है.

Indian cricket fans
भारतीय क्रिकेट फैंस (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 8, 2024, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए संडे का दिन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. भारत की एक क्रिकेट टीम को नहीं बल्कि तीन-तीन टीमों को हार का सामना करना पड़ गया. देश में क्रिकेट फैंस के लिए सबसे पहले बुरी खबर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इंडियन क्रिकेट टीम लेकर आई, जो वो ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्टर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार गई.

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रहा सुपरफ्लॉप संडे
इसके बाद रही-सही उम्मीद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तोड़ दी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे 122 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ गया. अंत में भारत की तीसरी हारने वाली टीम मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम बनी. एसीसी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों हार मिली.

अंडर-19 भारतीय टीम के पास मौका था कि वो अपने देश के क्रिकेट फैंस को खुशखबरी दे सकें, लेकिन वो एशिया कप का खिताब जीतने से चूक गए. इसके साथ ही भारतीय फैंस का सेंड पूरी तरह से सुपर फ्लॉप संडे में तब्दील हो गया. आज भारती की तीन टीमें मैदान पर थी और सभी टीमों को हार का सामना करना पड़ा, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस में काफी मायूसी छाई हुई है.

अंडर-19 एशिया कप में भारत की हार
अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 198 रन बनाए. भारतीय टीम बांग्लादेश से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.2 ओवर में 139 रनों पर ढेर हो गई और 59 रनों से मैच हार गई.

इस मैच में आयुष म्हात्रे (1) और 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (9) का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा. इसके अलावा 30 रनों के निजी स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. भारत के लिए कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. हार्दिक राज ने 24, केपी कार्तिकेयन ने 21 और आंद्रे सिद्धार्थ ने 20 रन बनाए.

बांग्लादेश के लिए मोहम्मद शिहाब जेम्स 40 और रिज़ान होसन ने 47 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा फारिद हसन ने भी 39 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए युधाजित गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट हासिल किए. भारत की इस हार के साथ बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

ये खबर भी पढ़ें : U-19 Asia Cup Final: भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल टक्कर, जानिए कब, कहां और कितने बजे देखें मुकाबला

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए संडे का दिन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. भारत की एक क्रिकेट टीम को नहीं बल्कि तीन-तीन टीमों को हार का सामना करना पड़ गया. देश में क्रिकेट फैंस के लिए सबसे पहले बुरी खबर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इंडियन क्रिकेट टीम लेकर आई, जो वो ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्टर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार गई.

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रहा सुपरफ्लॉप संडे
इसके बाद रही-सही उम्मीद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तोड़ दी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे 122 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ गया. अंत में भारत की तीसरी हारने वाली टीम मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम बनी. एसीसी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों हार मिली.

अंडर-19 भारतीय टीम के पास मौका था कि वो अपने देश के क्रिकेट फैंस को खुशखबरी दे सकें, लेकिन वो एशिया कप का खिताब जीतने से चूक गए. इसके साथ ही भारतीय फैंस का सेंड पूरी तरह से सुपर फ्लॉप संडे में तब्दील हो गया. आज भारती की तीन टीमें मैदान पर थी और सभी टीमों को हार का सामना करना पड़ा, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस में काफी मायूसी छाई हुई है.

अंडर-19 एशिया कप में भारत की हार
अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 198 रन बनाए. भारतीय टीम बांग्लादेश से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.2 ओवर में 139 रनों पर ढेर हो गई और 59 रनों से मैच हार गई.

इस मैच में आयुष म्हात्रे (1) और 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (9) का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा. इसके अलावा 30 रनों के निजी स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. भारत के लिए कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. हार्दिक राज ने 24, केपी कार्तिकेयन ने 21 और आंद्रे सिद्धार्थ ने 20 रन बनाए.

बांग्लादेश के लिए मोहम्मद शिहाब जेम्स 40 और रिज़ान होसन ने 47 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा फारिद हसन ने भी 39 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए युधाजित गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट हासिल किए. भारत की इस हार के साथ बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

ये खबर भी पढ़ें : U-19 Asia Cup Final: भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल टक्कर, जानिए कब, कहां और कितने बजे देखें मुकाबला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.