नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए संडे का दिन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. भारत की एक क्रिकेट टीम को नहीं बल्कि तीन-तीन टीमों को हार का सामना करना पड़ गया. देश में क्रिकेट फैंस के लिए सबसे पहले बुरी खबर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इंडियन क्रिकेट टीम लेकर आई, जो वो ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्टर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार गई.
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रहा सुपरफ्लॉप संडे
इसके बाद रही-सही उम्मीद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तोड़ दी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे 122 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ गया. अंत में भारत की तीसरी हारने वाली टीम मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम बनी. एसीसी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों हार मिली.
Australia win the second Test and level the series.#TeamIndia aim to bounce back in the third Test.
— BCCI (@BCCI) December 8, 2024
Scoreboard ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#AUSvIND pic.twitter.com/Tc8IYLwpan
अंडर-19 भारतीय टीम के पास मौका था कि वो अपने देश के क्रिकेट फैंस को खुशखबरी दे सकें, लेकिन वो एशिया कप का खिताब जीतने से चूक गए. इसके साथ ही भारतीय फैंस का सेंड पूरी तरह से सुपर फ्लॉप संडे में तब्दील हो गया. आज भारती की तीन टीमें मैदान पर थी और सभी टीमों को हार का सामना करना पड़ा, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस में काफी मायूसी छाई हुई है.
Win for Australia in the 2nd #AUSvIND ODI!
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 8, 2024
The third & final match of the series to be played on December 11 in Perth.
Scorecard ▶️ https://t.co/gRsQoSo5LR #TeamIndia pic.twitter.com/Q9KDFjbSFH
अंडर-19 एशिया कप में भारत की हार
अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 198 रन बनाए. भारतीय टीम बांग्लादेश से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.2 ओवर में 139 रनों पर ढेर हो गई और 59 रनों से मैच हार गई.
इस मैच में आयुष म्हात्रे (1) और 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (9) का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा. इसके अलावा 30 रनों के निजी स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. भारत के लिए कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. हार्दिक राज ने 24, केपी कार्तिकेयन ने 21 और आंद्रे सिद्धार्थ ने 20 रन बनाए.
Asia’s best again!💥
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 8, 2024
Congratulations 👏
Bangladesh Under 19 Team on winning back-to-back Asia Cups!#BCB #Cricket #ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/2RenhM0hS3
बांग्लादेश के लिए मोहम्मद शिहाब जेम्स 40 और रिज़ान होसन ने 47 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा फारिद हसन ने भी 39 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए युधाजित गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट हासिल किए. भारत की इस हार के साथ बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है.