नई दिल्ली : बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम गुरुवार 12 सितंबर से चेन्नई में कैंप शुरू करेगी. इसके पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में संपन्न हुई दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में पहुंचकर अपने जवाब से सनसनी मचा दी है. डीपीएल के दौरान का गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने क्रिकेट का 'शहंशाह', 'बादशाह' और 'टाइगर' कौन है के अपने जवाब से विश्व क्रिकेट में सनसनी मचा दी है.
विराट कोहली है क्रिकेट का 'शहंशाह'
इस वीडियो में टीवी प्रेजेंटर शेफाली बग्गा ने गौतम गंभीर से विभिन्न क्रिकेटरों को उनके खेल योगदान और व्यक्तित्व के आधार पर टाइटल देने के लिए कहा था. जहां गंभीर ने विराट कोहली को क्रिकेट का 'शहंशाह' बताकर सुर्खियां बटोरीं. उनके इस चयन से कोहली की उपलब्धियों के प्रति उनके सम्मान और दोनों के बीच दोस्ती की भावना फिर से जगी है, जिनके बीच कुछ वर्ष पहले तक जटिल संबंध रहे हैं.
बता दें कि, गंभीर और कोहली के बीच संबंध हमेशा सहज नहीं रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच खासकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान टकराव देखने को मिला था. हालांकि, हाल की बातचीत से पता चलता है कि वे अपने मतभेदों को भूल गए हैं. आईपीएल 2024 के दौरान भी एक ऐसा मोमेंट हुआ, जब दोनों को गले मिलते हुए देखा गया, जो एक तरह से दोनों के बीच सुलह का प्रतीक था.
Gambhir calls Virat Kohli as Shahenshah of Cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2024
Dhawan calls Virat Kohli as Badshah of Cricket.
- THE GOAT 🐐 [DPL T20] pic.twitter.com/v6MnSxI9Ie
गंभीर द्वारा खिलाड़ियों को दिए गए टाइटल
विराट कोहली को 'शहंशाह' कहने के अलावा, गौतम गंभीर ने इसी सेगमेंट के दौरान खिलाड़ियों को अन्य उपलब्धि भी दी. गंभीर ने पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को क्रिकेट का 'बादशाह', सौरव गांगुली को 'टाइगर' और जसप्रीत बुमराह को 'खिलाड़ी' टाइटल दिया. वहीं, 'एंग्री यंग मैन' टाइटल के लिए उन्होंने खुद को चुना.
गौतम गंभीर ने किस खिलाड़ी को दिया क्या टाइटल ?
- शहंशाह: विराट कोहली
- बादशाह: युवराज सिंह
- टाइगर: सौरव गांगुली
- खिलाड़ी: जसप्रीत बुमराह
- एंग्री यंग मैन: खुद (गौतम गंभीर)