नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम आज सुबह दिल्ली पहुंच गई. टीम का दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर शानदार स्वागत किया गया. हजारों फैंस एयरपोर्ट के बाहर टीम के स्वागत के लिए ढ़ोल नगाड़ों के साथ जमा थे. भारतीय क्रिकेट टीम के 15 जांबाज खिलाड़ी जब बाहर आए तो फैंस का जुनून सातवें आसमान पर था.
Indian Cricket Team Captain Rohit Sharma arrives at the Delhi airport with T20 World Cup trophy.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
(Source: Delhi Airport) pic.twitter.com/XAgfCTnv44
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बस में बैठे हुए फैंस को देखने लगे तो उनका रिएक्शन वायरल हो गया. कोहली ने जैसे ही स्वागत में खड़े फैंस को देखा तो वह उत्सुकता से ताली मारकर टीम के दूसरे खिलाड़ियों को भी दिखाने लगे. भारतीय फैंस के जुनून ने टीम के सभी खिलाड़ियों की थकान को कम कर दिया. टीम के स्वागत के लिए फैंस ने अपनी पीठ पर टेटू गुदवाए.
The Priceless reactions of Virat Kohli when he's seeing so much crowds at Delhi. ❤️pic.twitter.com/TBeJCRs4nQ
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 4, 2024
इससे पहले रोहित शर्मा और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने ट्रॉफी और टीम के साथ फ्लाइट लैंड करने से पहले जमकर जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. भारतीय टीम के हर खिलाड़ी ने ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हुए जमकर मस्ती की और यादों को संजोया.
Captain Rohit Sharma with T20 World Cup Trophy in India. 🏆(AFP).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 4, 2024
- THE ICONIC PICTURE IN INDIAN CRICKET HISTORY...!!!! 🥶🇮🇳 pic.twitter.com/iPys68OoHp
भारतीय टीम आज 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेगी उसके बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. जहां, वह शाम 7 बजे वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन बस परेड में शामिल होगी. इसके अलावा बीसीसीआई भारतीय टीम को दिल्ली के होटल में मेडल के साथ सम्मानित करेगा.
दिल्ली में स्वागत के लिए पहुंचे पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थक शुभम कहते हैं, "मैंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के ये दो स्केच बनाए हैं. मैं ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया की एक झलक पाने के लिए सुबह करीब 4:30 बजे एयरपोर्ट पर आया था. हम सभी बहुत खुश हैं...
#WATCH | Delhi: A supporter of the Men's Indian Cricket Team, Shubham says " i have drawn these two sketches of virat kohli and rohit sharma. i came here at the airport around 4:30 am just to have a glimpse of team india with the trophy. we are all really happy..."
— ANI (@ANI) July 4, 2024
team india has… pic.twitter.com/VkYIVjnnW0