नई दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. कई बार ऐसे मैच देखने को मिलते हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक अद्भुत मैच मलेशिया के बंगी में देखने को मिला. आईसीसी टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर ए का 14वां मैच बंगी में खेला गया.
इस मुकाबले में मंगोलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 10 रन पर ऑल आउट हो गई. इस टी20 मैच में मंगोलियाई टीम 10 ओवर में 10 रन ही बना पाई और जवाब में सिंगापुर ने महज 5 गेंदों में ही मैच जीत लिया. हालांकि, सिंगापुर ने 5 रन के स्कोर में भी एक विकेट गंवाया.
Historic Low in T20I Cricket 🚨
— Berzabb (@Berzabb) September 5, 2024
Mongolia 🇲🇳 has equaled the record for the lowest total in men's T20I history, scoring just 10 runs against Singapore 🇸🇬 in the 2026 T20 World Cup qualifier.
Mongolia: 10/10 (10 overs)
Singapore: 13/1 in just 0.5 overs#mangolia pic.twitter.com/s2jiu4UlIJ
इस मैच में भारतीय मूल के 17 साल के गेंदबाज हर्ष भारद्वाज ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और महज 3 रन देकर 6 विकेट झटके. हर्ष भारद्वाज लेग स्पिनर हैं, फिर भी सिंगापुर के कप्तान मनप्रीत सिंह ने उन्हें पहले ही ओवर में गेंद थमा दी. जिसके बाद हर्ष ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 6 विकेट झटके.
दिलचस्प बात यह है कि पावरप्ले से पहले ही मंगोलिया ने 7 रन पर 5 विकेट खो दिए थे जो कि सभी विकेट हर्ष ने ही लिया उसके बाद आगे के तीन रन के भीतर उन्हें 1 विकेट हासिल हुआ.
मंगोलिया की शर्मनाक बल्लेबाजी
मंगोलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके. टीम का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 2 रन था. जिसके चलते पूरी टीम 10 रन में ही ढेर हो गई. टी20 में सबसे निचले पायदान की बात करें तो मंगोलिया अब टॉप पर है.
मंगोलिया 10 ओवर में 10 रन बनाने वाली पहली टीम है. इससे पहले आइल ऑफ मैन की टीम भी 8.4 ओवर में 10 रन पर आउट हो गई. बेशक, किसी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम रन रेट का रिकॉर्ड भी मंगोलिया के नाम है. मंगोलिया की बल्लेबाजी हमेशा से ही बेहद खराब रही है. इसी साल यह टीम जापान के खिलाफ 12 रन पर आउट हो गई थी.
टी20I इतिहास के पांच सबसे छोटे स्कोर
- सिंगापुर बनाम मंगोलिया - 10 रन
- आइल ऑफ मैन बनाम स्पेन - 10 रन
- चेक गणराज्य के खिलाफ तुर्की का 21 रन
- वेस्टइंडीज के खिलाफ युगांडा - 39 रन
- श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड का 39 रन