ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप क्वालीफायर में बना टी20I इतिहास का सबसे छोटा स्कोर, विपक्षी टीम ने 5 गेंद में जीता मैच - Lowest Totall In T20 History - LOWEST TOTALL IN T20 HISTORY

ICC Mens T20 World Qualifiers : आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर ए के 14वें मैच में सिंगापुर क्रिकेट टीम ने मंगोलिया को महज 5 गेंदों में हरा दिया. इस जीत में भारतीय मूल के लेग स्पिनर हर्ष भारद्वाज ने 3 रन देकर 6 विकेट लिए. पढ़ें पूरी खबर...

t20 world Cup asia qualifier
टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 5, 2024, 3:21 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. कई बार ऐसे मैच देखने को मिलते हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक अद्भुत मैच मलेशिया के बंगी में देखने को मिला. आईसीसी टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर ए का 14वां मैच बंगी में खेला गया.

इस मुकाबले में मंगोलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 10 रन पर ऑल आउट हो गई. इस टी20 मैच में मंगोलियाई टीम 10 ओवर में 10 रन ही बना पाई और जवाब में सिंगापुर ने महज 5 गेंदों में ही मैच जीत लिया. हालांकि, सिंगापुर ने 5 रन के स्कोर में भी एक विकेट गंवाया.

इस मैच में भारतीय मूल के 17 साल के गेंदबाज हर्ष भारद्वाज ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और महज 3 रन देकर 6 विकेट झटके. हर्ष भारद्वाज लेग स्पिनर हैं, फिर भी सिंगापुर के कप्तान मनप्रीत सिंह ने उन्हें पहले ही ओवर में गेंद थमा दी. जिसके बाद हर्ष ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 6 विकेट झटके.

दिलचस्प बात यह है कि पावरप्ले से पहले ही मंगोलिया ने 7 रन पर 5 विकेट खो दिए थे जो कि सभी विकेट हर्ष ने ही लिया उसके बाद आगे के तीन रन के भीतर उन्हें 1 विकेट हासिल हुआ.

मंगोलिया की शर्मनाक बल्लेबाजी
मंगोलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके. टीम का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 2 रन था. जिसके चलते पूरी टीम 10 रन में ही ढेर हो गई. टी20 में सबसे निचले पायदान की बात करें तो मंगोलिया अब टॉप पर है.

मंगोलिया 10 ओवर में 10 रन बनाने वाली पहली टीम है. इससे पहले आइल ऑफ मैन की टीम भी 8.4 ओवर में 10 रन पर आउट हो गई. बेशक, किसी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम रन रेट का रिकॉर्ड भी मंगोलिया के नाम है. मंगोलिया की बल्लेबाजी हमेशा से ही बेहद खराब रही है. इसी साल यह टीम जापान के खिलाफ 12 रन पर आउट हो गई थी.

टी20I इतिहास के पांच सबसे छोटे स्कोर

  1. सिंगापुर बनाम मंगोलिया - 10 रन
  2. आइल ऑफ मैन बनाम स्पेन - 10 रन
  3. चेक गणराज्य के खिलाफ तुर्की का 21 रन
  4. वेस्टइंडीज के खिलाफ युगांडा - 39 रन
  5. श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड का 39 रन
यह भी पढ़ें : हादसे में टूट गई थी धर्मबीर नैन की रीढ़ की हड्डी, खेल का जुनून ऐसा कि पैरालंपिक में जीता गोल्ड, परिजनों में जश्न का माहौल

नई दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. कई बार ऐसे मैच देखने को मिलते हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक अद्भुत मैच मलेशिया के बंगी में देखने को मिला. आईसीसी टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर ए का 14वां मैच बंगी में खेला गया.

इस मुकाबले में मंगोलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 10 रन पर ऑल आउट हो गई. इस टी20 मैच में मंगोलियाई टीम 10 ओवर में 10 रन ही बना पाई और जवाब में सिंगापुर ने महज 5 गेंदों में ही मैच जीत लिया. हालांकि, सिंगापुर ने 5 रन के स्कोर में भी एक विकेट गंवाया.

इस मैच में भारतीय मूल के 17 साल के गेंदबाज हर्ष भारद्वाज ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और महज 3 रन देकर 6 विकेट झटके. हर्ष भारद्वाज लेग स्पिनर हैं, फिर भी सिंगापुर के कप्तान मनप्रीत सिंह ने उन्हें पहले ही ओवर में गेंद थमा दी. जिसके बाद हर्ष ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 6 विकेट झटके.

दिलचस्प बात यह है कि पावरप्ले से पहले ही मंगोलिया ने 7 रन पर 5 विकेट खो दिए थे जो कि सभी विकेट हर्ष ने ही लिया उसके बाद आगे के तीन रन के भीतर उन्हें 1 विकेट हासिल हुआ.

मंगोलिया की शर्मनाक बल्लेबाजी
मंगोलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके. टीम का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 2 रन था. जिसके चलते पूरी टीम 10 रन में ही ढेर हो गई. टी20 में सबसे निचले पायदान की बात करें तो मंगोलिया अब टॉप पर है.

मंगोलिया 10 ओवर में 10 रन बनाने वाली पहली टीम है. इससे पहले आइल ऑफ मैन की टीम भी 8.4 ओवर में 10 रन पर आउट हो गई. बेशक, किसी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम रन रेट का रिकॉर्ड भी मंगोलिया के नाम है. मंगोलिया की बल्लेबाजी हमेशा से ही बेहद खराब रही है. इसी साल यह टीम जापान के खिलाफ 12 रन पर आउट हो गई थी.

टी20I इतिहास के पांच सबसे छोटे स्कोर

  1. सिंगापुर बनाम मंगोलिया - 10 रन
  2. आइल ऑफ मैन बनाम स्पेन - 10 रन
  3. चेक गणराज्य के खिलाफ तुर्की का 21 रन
  4. वेस्टइंडीज के खिलाफ युगांडा - 39 रन
  5. श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड का 39 रन
यह भी पढ़ें : हादसे में टूट गई थी धर्मबीर नैन की रीढ़ की हड्डी, खेल का जुनून ऐसा कि पैरालंपिक में जीता गोल्ड, परिजनों में जश्न का माहौल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.